भारी भरकम अजगर ने युवक को दबोचा, शुरू किया निगलना...उसके बाद जो हुआ था वो शॉकिंग

Published : Sep 23, 2024, 10:11 AM IST
Rajasthan Dungarpur A python attacked a youth, people saved his life

सार

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में अजगर द्वारा युवक पर हमला। गांववालों ने बहादुरी से देवीलाल की जान बचाई। जानें पूरी घटना और कैसे अजगर को जंगल में छोड़ा गया।

डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले से अनोखा मामला सामने आया है। कल रात सदर थाना क्षेत्र के माथु गामड़ा पाल गांव में एक युवक देवीलाल को एक अजगर ने रात के अंधेरे में पकड़ लिया। यह घटना तब हुई जब देवीलाल रात को दुकान से घर लौट रहा था। अचानक, एक विशाल अजगर ने उसे अपने लपेटे में ले लिया, जिससे वह घबरा गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा।

युवक की चीख सुन दौड़े आस-पास के लोग

देवीलाल की चीखें सुनकर आसपास के लोग तुरंत उसकी मदद के लिए दौड़े। गांव वालों ने एकजुट होकर अजगर को युवक से अलग करने का प्रयास किया। अजगर ने देवीलाल को पूरी तरह से जकड़ रखा था, जिससे उसे मुक्त करना आसान नहीं था। लेकिन साहसिकता दिखाते हुए, गांव वालों ने डंडों का इस्तेमाल करके अजगर को पीछे हटाया। लोगों ने कहा कि अजगर ने विशाल मुंह खोल लिया था और युवक को निगलने की तैयारी शुरू कर दी थी।

युवक की जान बचाने के लिए लोगों ने अपनाई ये ट्रिक

युवक की जान बचाने के बाद, लोगों ने अजगर को एक प्लास्टिक के कट्टे में डाल दिया और स्नेक केचर ललित श्रीमाल को बुलाया। ललित ने अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़ा और उसे जंगल में छोड़ने का काम किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अजकर करीब नौ से दस फीट का था और बेहद भारी भरकम था। 

झाड़ियों के बीच छिपकर बैठा था 9 फीट लंबा अजगर, कई गायों को बना चुका था शिकार

वह सड़क किनारे झाड़ियों में घात लगाकर बैठा था। वहां से गुजर रहे देवीलाल का पैर अजगर को छुआ और उसने हमला कर दिया। अजगर का शरीर और जबड़ा इतना लचीला होता है कि वह अपने आकर से कई गुना बड़े जीव को निगल सकता है। हाल ही में एक छोटी गाय को निगलने का वीडियो वायरल हुआ था।

 

ये भी पढ़ें...

खाटू श्याम के दर्शन से पहले जरूरी है मुनीम जी के दर्शन? जानें मान्यता

राजस्थान में जबरदस्त बवाल: अब तक 2 की मौत, कई घायल, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी