सार
अजमेर जिले के किशनगढ़ उपखंड स्थित रूपनगढ़ में भू-माफिया द्वारा जमीन पर कब्जे के प्रयास में हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ उपखंड स्थित रूपनगढ़ में रविवार को एक भू-माफिया गिरोह ने हाईवे पर बेशकीमती जमीन को कब्जाने के प्रयास में फायरिंग कर दी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। जैन समाज की जमीन पर कब्जे को लेकर हुई इस हिंसक वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। जिससे बाजार बंद हो गए और लोग घरों में दुबक गए हैं। पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है।
भूमाफियाओं ने सरेआम की फायरिंग
जानकारी के अनुसार भूमाफिया गिरोह के सदस्य एक कार में सवार होकर आए और सीधे फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट से हड़कंप मच गया। इस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को पहले रूपनगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर होने की वजह से उन्हें अजमेर रेफर कर दिया गया, जहां ले जाते समय एक अन्य की भी रास्ते में मौत हो गई।
नाराज लोगों ने जेसीबी और कई गाड़ियों में लगाई आग
घटना के दौरान जमीन कब्जाने को लेकर हुई फायरिंग के बाद नाराज लोगाें ने जेसीबी और अन्य गाड़ियों में तोड़फोड़ की और आग लगा दिया। जिससे माहौल गरम हो गया। हालात बेकाबू देख लोकल थाने के अलावा अन्य थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर बुला ली गई। पुलिस घटना के तुरंत बाद क्षेत्र में स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास कर रही है। उपाधीक्षक सत्यनारायण यादव और अन्य थानों की पुलिस मौके पर मौजूद हैं। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई भी इस घटना के बाद रूपनगढ़ पहुंचे हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
अभी तक विवाद की वजह ये आई सामने
सूत्रों के अनुसार विवाद की जड़ श्वेताम्बर जैन समाज के छात्रावास की जमीन है, जिसे भू-माफिया कब्जाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस अब इस गिरोह के सदस्यों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर रही है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए स्थानीय लोगों में आक्रोश है, जिसे शांत करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस इस मामले में विस्तृत जानकारी जुटा रही है, ताकि जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
ये भी पढ़ें...
गैंगरेप में बदली बर्थडे पार्टी: केक खाते ही की दरिदंगी, सभी रेपिस्ट 15 साल के...
धौलपुर में 7 साल की बच्ची को ट्राले से रौंदा, मासूम की लाश के कर दिए कई टुकड़े