सार

सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन ने दावा किया कि अमीर घर की लड़कियों को गर्भवती करने पर 5 लाख रुपये दिए जाएंगे। एक युवक ने इस ऑफर को सच मानकर हजारों रुपये गंवा दिए और अब साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

प्रयागराज न्यूज. आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गई है कि लोग किराए की कोख या फिर स्पर्म डोनर के जरिए बच्चे पैदा कर रहे हैं. भारत समेत विदेशों में भी हेल्दी स्पर्म डोनर की डिमांड काफी ज्यादा है. कुछ लोग तो इसे ही अपना प्रोफेशन बनाकर जीवन यापन कर रहे हैं. कश्मीर के एक गांव के बारे में ऐसी बात सामने आई थी कि वहां विदेशों से महिलाएं गर्भवती होने के लिए आती हैं. अब एक कंपनी ने पुरुषों को ऑफर दिया है कि अगर वो किसी महिला को गर्भवती कर देते हैं तो उन्हें 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. प्रयागराज इलाके के मऊईमादा के बकराबाद में यह अजीबोगरीब विज्ञापन का मामला सामने आया है. 

अमीर घर की लड़कियों को गर्भवती करने पर 5 लाख रुपये दिए जाएंगे, ऐसा विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस विज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए एक युवक ने उसमें दिए गए नंबर पर कॉल करके विज्ञापनदाता से संपर्क किया. अल्ताफ नाम के इस युवक ने विज्ञापनदाता से संपर्क करके पैसे गंवा दिए और साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

 

सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर अल्ताफ ने उस नंबर पर कॉल किया. कॉल रिसीव करने वाले ने रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 800 रुपये जमा करने को कहा. इसके बाद विज्ञापनदाता ने जैसे-जैसे कहा, उसने बिना कुछ सोचे-समझे कुल 24,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद फिर से अल्ताफ को कॉल करके 3 लाख रुपये जमा करने को कहा गया. जब ज्यादा पैसे मांगने लगे तो उसे समझ आ गया कि वह ठगी का शिकार हो रहा है. जब अल्ताफ ने ज्यादा पैसे देने से इनकार किया तो उसे अधिकारियों और पुलिस की प्रोफाइल फोटो भेजकर धमकी दी जाने लगी. पैसे ट्रांसफर नहीं करने पर केस करके जेल भेजने की धमकी दी गई. 

धमकी से डरे हुए अल्ताफ ने साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले से पता चलता है कि ठग किस तरह नए-नए तरीके से ठगी को अंजाम दे रहे हैं. इसलिए सोशल मीडिया पर आने वाले विज्ञापनों पर भरोसा करके ठगी का शिकार होने से बचना चाहिए. स्पर्म डोनेशन, किराए की कोख जैसे काम कानून के दायरे में आते हैं. लोगों को ऐसे फर्जी विज्ञापनों को लेकर सतर्क रहना चाहिए, ऐसा अधिकारियों ने बताया है.