रात के अंधेरे में पाकिस्तान ने की नापाक हरकतः राजस्थान के बॉर्डर इलाके में ड्रोन से भेजा ऐसा सामान जिसकी कीमत होश उड़ाने वाली

राजस्थान के भारत- पाकिस्तान बॉर्डर इलाके में रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए पड़ोसी देश ने नापाक हरकत करने की कोशिश की। ड्रोन का उपयोग करते हुए हेरोइन के कई पैकेट फेंके। सीबीआई ने कब्जे में ले जांच  किया तो पता चली करोड़ों की है कीमत।

बाड़मेर (barmer news). राजस्थान की राजधानी जयपुर की क्राइम ब्रांच की टीम ने राजस्थान के जैसलमेर जिले में बड़ा एक्शन लिया है। जिले के जिस गांव में यह एक्शन लिया गया है वह गांव पाकिस्तान की बॉर्डर से टच होता है। इस बॉर्डर पर क्राइम ब्रांच ने नौ दस पैकेट बरामद किए है। इसमें हेरोइन पैक की हुई है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी वैल्यू करीब पैंतीस करोड़ रुपए है। यह राजस्थान में अब तक की सबसे बड़ी पकड़ है। पुलिस मुख्यालय से इस पूरे केस को डील कर रहे एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि क्राइम ब्रांच के अफसरों को सूचना मिली थी और इसी सूचना के आधार पर एक टीम को जैसलमेर भेजा गया था।

हाईटेक ड्रोन का किया उपयोग

Latest Videos

पिछले कई दिनों से जैसलमेर में देर रात पाकिस्तान की ओर से आने वाले ड्रोन के बारे में जानकारी मिल रही थी। ये ड्रोन बेहद कम आवाज और बिना किसी रोशनी में काम करने में सक्षम हैं। इनसे तीन से चार किलो तक वजन भी इधर से उधर भेजा जा सकता है। पता चला कि देर रात ड्रोन का फिर से मूवमेंट हुआ। उन्होनें काले रंग के कुछ पैकेट जैसलमेर में खेतों में फेंक दिए। उसे लेने के लिए गांव से कुछ लोग आए। जब वे पैकेट लेकर जा रहे थे तो उन्हें धर लिया गया।

करोड़ों की कीमत है इस नशे की

पता चला कि दस से बारह किलो की एवन ग्रेड की हेरोइन मिली है। इसकी वैल्यू करीब पैंतीस करोड़ हैं। फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क को क्रेक करने की कोशिश है। चारों आरोपी तस्कर गांव के ही बताए जा रहे हैं। उनका काम सिर्फ इतना था कि इस माल को बड़े आकाओं तक पहुंचाना था। ताकि इसे पूरे राजस्थान में बेचा जा सके। 

हालांकि राजस्थान में  यह पहला मामला नहीं है जब पड़ोसी देश ने इस तरह की हरकत की हो। इससे पहले भी कई बार देश की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ ने कई बार ऐसे ड्रोन को हवा में ही तबाह कर दिया है।

इसे भी पढ़े- पड़ोसी देश की नापाक हरकत आई सामनेः ड्रोन का उपयोग कर भेज रहा नशीला पदार्थ, BSF ने सीमा के पास हवा में किया ढेर

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'