बीच मीटिंग में आया एक कॉल और टेशन में आ गई कलेक्टर टीना डाबी, बड़ा था खुलासा

बाड़मेर में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में सांसद के एक फ़ोन कॉल ने अधिकारियों के दावों की पोल खोल दी। ग्रामीणों ने बताया कि पानी अब तक नहीं पहुंचा, जिससे कलेक्टर टीना डाबी चिंता में पड़ गईं।

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में जल जीवन मिशन के तहत विकास कार्यों की वास्तविकता का पर्दाफाश उस समय हुआ, जब जिला कलेक्टर टीना डाबी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने ग्रामीणों से सीधे फोन पर बात की। यह घटना मंगलवार को हुई, जब अधिकारियों ने दावा किया कि अर्जुन का तला और आसपास के गांवों में छह महीने पहले पानी की आपूर्ति शुरू हो चुकी है।

जानिए क्या है पूरा मामला

बैठक में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने अर्जुन का तला गांव के निवासियों से फोन पर संपर्क किया। ग्रामीणों ने बताया कि भले ही पाइपलाइन बिछाई गई हो और कनेक्शन दिए गए हों, लेकिन पानी अब तक गांव में नहीं पहुंचा है। इसके चलते लोग अभी भी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।

Latest Videos

कलेक्टर टीना डाबी की बैठक में मौजूद थे सांसद और विधायक

बैठक के दौरान हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस बैठक में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के साथ जिला कलेक्टर टीना डाबी और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी मौजूद थे। इस घटना ने अधिकारियों की लापरवाही को उजागर कर दिया और बैठक में उपस्थित सभी लोग असहज नजर आए। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के क्षेत्र अर्जुन का तला गांव की स्थिति ने अधिकारियों के दावों पर सवाल खड़े कर दिए। जल जीवन मिशन के तहत इस गांव में पेयजल आपूर्ति के काम को पूरा बताया गया था। लेकिन ग्रामीणों के बयान ने साफ कर दिया कि धरातल पर हालात कुछ और ही हैं।

सांसद के एक कॉल ने सारी पोल खोलकर रख दी

सांसद बेनीवाल ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पानी की सप्लाई जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई का भरोसा दिलाया। दरअसल कलेक्टर को उनके कार्मिकों ने ये बताया था कि पानी की सप्लाई सही तरीके से चल रही है, लेकिन सांसद के एक कॉल ने भरी बैठक में सारी पोल खोलकर रख दी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Pakistani Airstrike पर भड़का Taliban, पाकिस्तान को नहीं छोड़ने की खाई कसम!Afghanistan Update
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program