कोटा. मंगलवार रात कोटा शहर के इटावा क्षेत्र के महावीर नगर इलाके में शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने से नाराज एक युवक ने चाकू से हमला कर महिला और उसकी दो बेटियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
इटावा पुलिस ने बताया कि आरोपी गोविंद बारां जिले का निवासी और पीड़ित परिवार का दूर का रिश्तेदार है। वह पिछले 3-4 वर्षों से परिवार की एक बेटी से शादी करने का दबाव बना रहा था। परिवार ने शादी के इस प्रस्ताव को लगातार ठुकरा दिया, जिसके कारण गोविंद नाराज चल रहा था।
मंगलवार को गोविंद के माता-पिता शादी की बात करने के लिए पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। बातचीत के दौरान परिवार ने स्पष्ट रूप से शादी के लिए मना कर दिया। इसी के बाद गुस्से में गोविंद स्कूटी से उनके घर पहुंचा और चाकू से महिला मांगीबाई और उनकी दो बेटियों पर हमला कर दिया।
हमले के बाद फरार हुआ आरोपी घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घर से चीख.पुकार सुनकर पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मांगीबाई और उनकी दोनों बेटियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पीड़िता के भाई हेमंत प्रजापति ने बताया कि गोविंद कई वर्षों से उनकी बहन पर शादी का दबाव बना रहा था और धमकियां भी दे रहा था। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी वह शादी की बात को लेकर गुस्से में था और वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-टॉयलेट करते हुए चली गई जान, बेटे की मौत पर यकीन नहीं कर रहे पा रहे माता-पिता