कोटा का किलर बॉयफ्रेंड: एक जिद में लड़की और परिवार को चाकू से काट डाला

Published : Dec 25, 2024, 11:16 AM ISTUpdated : Dec 25, 2024, 11:30 AM IST
crime news

सार

कोटा में शादी से इनकार पर एक युवक ने महिला और उसकी दो बेटियों पर चाकू से हमला किया। आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी।

कोटा.  मंगलवार रात कोटा शहर के इटावा क्षेत्र के महावीर नगर इलाके में शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने से नाराज एक युवक ने चाकू से हमला कर महिला और उसकी दो बेटियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

4 साल से कर रहा था एक ही जिद…

इटावा पुलिस ने बताया कि आरोपी गोविंद बारां जिले का निवासी और पीड़ित परिवार का दूर का रिश्तेदार है। वह पिछले 3-4 वर्षों से परिवार की एक बेटी से शादी करने का दबाव बना रहा था। परिवार ने शादी के इस प्रस्ताव को लगातार ठुकरा दिया, जिसके कारण गोविंद नाराज चल रहा था।

माता-पिता के सामने बेटी को दनादन मारे चाकू

मंगलवार को गोविंद के माता-पिता शादी की बात करने के लिए पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। बातचीत के दौरान परिवार ने स्पष्ट रूप से शादी के लिए मना कर दिया। इसी के बाद गुस्से में गोविंद स्कूटी से उनके घर पहुंचा और चाकू से महिला मांगीबाई और उनकी दो बेटियों पर हमला कर दिया।

बनना चाहता था दूल्हा, लेकिन अब बन गया कैदी

हमले के बाद फरार हुआ आरोपी घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घर से चीख.पुकार सुनकर पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मांगीबाई और उनकी दोनों बेटियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पीड़िता के भाई हेमंत प्रजापति ने बताया कि गोविंद कई वर्षों से उनकी बहन पर शादी का दबाव बना रहा था और धमकियां भी दे रहा था। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी वह शादी की बात को लेकर गुस्से में था और वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-टॉयलेट करते हुए चली गई जान, बेटे की मौत पर यकीन नहीं कर रहे पा रहे माता-पिता

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद