सार

उदयपुर में देर रात एक स्कूटी सवार युवक की पिकअप की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया, पुलिस मामले की जाँच कर रही है। युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।

जयपुर. उदयपुर जिले में सलूंबर क्षेत्र के सराड़ा थाना इलाके में उदयपुर-जयसमंद स्टेट मेगा हाईवे पर सोमवार रात एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना रात करीब 11 बजे की है, जब सेरिया गांव निवासी प्रवीण (30) पुत्र रामजी मेहता, अपनी स्कूटी से लौटते समय सड़क किनारे पेशाब करने रुका था। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने उसे कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि पिकअप युवक को कुचलते हुए 20 फीट दूर खेत में उतर गई।

रात को घर से निकला और मौत से हो गया सामना

पुलिस के मुताबिक, प्रवीण रात में किसी काम से बाहर गया था और लौटते वक्त ढीमड़ा फाटक के पास रुका था। उसी समय, तेज गति से आती पिकअप ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को सड़क किनारे पड़ा देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे जयसमंद चौकी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद मीणा और हैड कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

माता-पिता की इकलौता बेटा था प्रवीण

प्रवीण अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। माता-पिता महाराष्ट्र में होटल में काम करते हैं और बेटा भी पहले उनके साथ वहीं रहता था। कुछ महीने पहले ही वह गांव लौटकर किराने की दुकान चलाने लगा था। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे, जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

इस वजह से होते हैं ऐसे हादसे

घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। सराड़ा थाना पुलिस का कहना है कि परिजनों से रिपोर्ट लेने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते हादसे आम हो गए हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के उपाय किए जाएं।

पूरे गांव में पसर गया मातम

प्रवीण की असामयिक मौत से परिवार और गांव में गम का माहौल है। लोगों ने शोक प्रकट करते हुए प्रशासन से दोषी चालक को जल्द से जल्द पकड़ने की अपील की है।