चॉकलेट- लॉलीपॉप से कैसे खतरे में पड़ सकती है बच्चों की जान, राजस्थान की ये घटना है Shocking

Published : Jul 08, 2025, 07:30 PM ISTUpdated : Jul 08, 2025, 07:33 PM IST
3 year old child

सार

barmer news : राजस्थान में तीन साल के बच्चे ने लॉलीपॉप की डंडी निगल ली, जिससे उसकी जान खतरे में पड़ गई। समय रहते ऑपरेशन से बच्चे की जान बची। डॉक्टरों ने माता-पिता को बच्चों को ऐसी चीजें देने से बचने की चेतावनी दी है।

barmer news : राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक तीन वर्षीय मासूम बालक की जान एक मामूली सी लॉलीपॉप की डंडी से खतरे में पड़ गई। खेलते-खेलते उसने लॉलीपॉप चूसते वक्त 6 सेंटीमीटर लंबी प्लास्टिक डंडी निगल ली, जो जाकर उसकी आंत में फंस गई। मामला समय रहते सामने आ गया और सांचौर के मेडिपल्स मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने तत्काल ऑपरेशन कर उसकी जान बचा ली।

लॉलीपॉप की डंडी निगल गया मासूम

परिजनों के अनुसार, बच्चे को किसी ने लॉलीपॉप थमा दी थी, जिसे वह चूसते-चूसते निगल गया। कुछ ही देर बाद उसे तेज पेट दर्द शुरू हुआ और वह असहज हो गया। स्थानीय डॉक्टरों ने भी जब स्थिति को गंभीर पाया, तो परिजन बच्चे को लेकर सांचौर के मेडिपल्स हॉस्पिटल पहुंचे।

आंत में फंसी डंडी को ऑपरेशन कर निकाला

यहां वरिष्ठ जनरल सर्जन डॉ. नरसीराम देवासी के नेतृत्व में तत्काल सोनोग्राफी की गई, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि डंडी आंत में फंसी है। परिजनों की सहमति के बाद सर्जन टीम ने जटिल ऑपरेशन कर प्लास्टिक डंडी को बाहर निकाला। सर्जरी पूरी तरह सफल रही और अब बालक खतरे से बाहर है। ऑपरेशन में डॉ. बी. विश्नोई, डॉ. संदीप पाटिल, डॉ. प्रणाली अहाले, डॉ. धवल शाह, डॉ. कुलदीप त्रिवेदी, डॉ. नरेश देवासी और डॉ. अशोक वैष्णव जैसे विशेषज्ञ शामिल रहे।

जरा सी लापरवाही बन जाएगी बड़ा खतरा

माता-पिता के लिए चेतावनी: डॉ. नरसीराम देवासी ने बताया कि अक्सर अभिभावक बच्चों को लॉलीपॉप, छोटे खिलौने, सिक्के या अन्य छोटे सामान बिना निगरानी के दे देते हैं, जो कि गंभीर खतरे में बदल सकते हैं। ऐसी वस्तुएं गले में अटकने या पेट के अंदर जाकर आंतों को नुकसान पहुंचाने का कारण बनती हैं। उन्होंने सभी माता-पिता से सावधानी बरतने और बच्चों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने की अपील की है। 

यह घटना एक बार फिर बताती है कि छोटे बच्चों के खिलौने और खाने की चीजें सावधानी से चुननी चाहिए। छोटी सी लापरवाही भी बड़ी मेडिकल इमरजेंसी बन सकती है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया