राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानी रालोपा के सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज राजस्थान के बाड़मेर जिले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन किया है। वैसे तो यह रैली और प्रदर्शन बजरी माफिया के खिलाफ था, लेकिन उनका कहना है कि बजरी माफिया को सरकार का संरक्षण है और अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।