राजस्थान की शाही शादीः 25 साल पहले मजदूर थे, फिर ऐसी बदली किस्मत की 50 करोड़ बेटी की वेडिंग में कर दिए खर्च

बाड़मेर. हाल ही में राजस्थान के बाड़मेर शहर में हुई एक की शादी काफी चर्चा में रही। क्योंकि इस शादी में लगे टेंट का खर्च ही करोड़ों रुपए का था। टेंट भी ऐसा लगाया गया कि मानो स्कॉटलैंड का किला। इस रॉयल शादी में शामिल हुए नेता मंत्री से लेकर कई हस्तियां

Sanjay Chaturvedi | Published : Jan 29, 2023 10:22 AM IST
19

यह शाही शादी बाड़मेर जिले के बुढातला गांव की मूल निवासी एनआरआई बिजनेसमैन नवल किशोर गोदारा की बेटी रितु गोदारा की थी। शादी में दूल्हा था पाली जिले के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ का पोता।

29

गांव में पला बड़ा बिजनेसमैन नवल किशोर प्रारंभ में तो बहुत गरीब था। जिनके लिए दो वक्त का खाना जुटाना भी बहुत मुश्किल था। लेकिन जैसे तैसे करके वह नौकरी करने के लिए साउथ अफ्रीका चला गया।

39

धीरे धीरे कर उसने वहां माइनिंग और कोस्टमेटिक बिजनेस में खुद का हाथ जमाया और कुछ सालों में ही वह करोड़पति बन गया।

49

बिजनेसमैन नवल किशोर का कहना था कि शादी तो वह किसी बड़े रिसोर्ट में कर लेते लेकिन उनका मन का भाव था कि जिस गांव ने उनके लिए इतना कुछ किया हो वह अपनी बेटी की शादी उन्हीं के साथ करेंगे।

59

अब यह बात तो थी n.r.i. बिजनेसमैन के करोड़पति बनने की। लेकिन यदि राजस्थान में हुई इस शाही शादी की बात करें तो शादी में 200 टेंट लगाए गए। सब टेंट अलग अलग थी।

69

जिनमें कई टेंट वीआईपी गेस्ट के रुकने के लिए तो कई शादी में होने वाले अलग-अलग प्रोग्राम के लिए बनाए गए थे। इतना ही नहीं शादी के लिए गांव में 27 किमी नई सड़के भी बनाई गई।

79

 शादी के मुख्य भोज कार्यक्रम में करीब 6000 से ज्यादा लोग शामिल हुए। एनआरआई बिजनेसमैन ने गांव वालों के लिए भी भोजन की व्यवस्था की।

89

भोजन में भी राजस्थानी, गुजराती समेत करीब 11 से 12 तरीके की वैरायटी थी। इस शादी में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत,सांसद कैलाश चौधरी सहित राजस्थान के कई बड़े नेता और बिजनेसमैन शामिल हुए।

99

कार्यक्रम में लोकल पुलिस के अलावा व्यवस्था संभालने के लिए करीब 200 से ज्यादा गार्ड बुलाए गए।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में शादी के लिए बना स्कॉटलैंड का किला, रेगिस्तान में बसा शहर...दुनियाभर में हो रही चर्चा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos