खेत पर गए थे मां और नाबालिग बेटा, दोपहर तक नहीं लौटे तो की तलाश, जब मिले तो कांप उठे लोग

Published : Apr 24, 2023, 01:13 PM IST
मां और बेटे के शव मिले

सार

सनसनीखेज मामला राजस्थान के बाड़मेर शहर से सामने आया है। यहां मां के साथ 9 साल के मासूम की डेड बॉडी कुंड में मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिवार को पता नहीं कब कुंड में गए और उनकी मौत हो गई। घटना के बाद से सदमें में आया परिवार।

बाड़मेर (barmer). राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक मां और बेटे का उनके ही घर में बने कुंड में शव तैरता हुआ मिला। हालांकि परिवार को यह पता नहीं है कि दोनों कुंड में गए कब और उनकी मौत कैसे हुई। वहीं परिजनों को किसी पर शक भी नहीं है कि दोनों मां-बेटे को किसी ने मर्डर करने के बाद इस कुंड में फेंका हो। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

कुंड में तैर रहे थे मां बेटे के शव

घटना बाड़मेर जिले के बीजारड इलाके की है। जहां परिजनों को जब काफी देर तक 9 साल के मासूम मनोज और उसकी मां रेखा घर पर नहीं मिले तो उन्हें कुछ आशंका हुई तो उन्होंने कुंड की तरफ जाकर देखा। वहां का नजारा देखकर लोग हैरान हो गए वहीं महिलाओं की चीख निकल गई क्योंकि दोनों का शव घर के पास कुंड में तैरता हुआ मिला। परिवार के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

बेटे को बचाने में दोनो की जान जाने की आशंका

हालांकि इस मामले में कई पड़ोसियों का यह भी कहना है कि 9 साल का मनोज सुबह नहाने के लिए कुंड की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया था। उन्होंने आशंका जताई है कि जब वह डूबने लगा तो उसकी मां भी उसे बचाने के लिए पीछे पीछे उसमें कूदी और डूबने से उसकी भी मौत हो गई। वहीं परिवार से बातचीत के बाद अब तक की पुलिस जांच में ऐसा कोई कारण सामने नहीं आया है कि किसी से परेशान होकर दोनों मां बेटे कुंड में कूदे हो। हालांकि मृतक महिला का पति बाहर रहकर नौकरी करता है। उसने भी इसी पर शक नहीं जताया है।

घर से खेत की तरफ गए थे मां बेटे

परिवार ने बताया कि घटना में मृत मनोज और उसकी मां रेखा दोनों सुबह खेत गए थे। लेकिन जब काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो परिवार के लोगों को शक हुआ कि वह खेत पर ही रुक गए होंगे इसके बाद उन्होंने खेत पर भी दोनों के बारे में पता किया लेकिन कुछ पता नहीं चला इसके बाद उन्होंने इधर पूछा तो कुंड में जाने का पता चला तो घर के पास ही बने कुंड में ही दोनों के शव तैरते हुए मिले।

इसे भी पढ़े- हत्या कर कुएं में फेंका गया पुत्र का शव और डाली गई जलकुंभी, पड़ताल करते घर पहुंची पुलिस तो मृत मिले पिता

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी