खेत पर गए थे मां और नाबालिग बेटा, दोपहर तक नहीं लौटे तो की तलाश, जब मिले तो कांप उठे लोग

सनसनीखेज मामला राजस्थान के बाड़मेर शहर से सामने आया है। यहां मां के साथ 9 साल के मासूम की डेड बॉडी कुंड में मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिवार को पता नहीं कब कुंड में गए और उनकी मौत हो गई। घटना के बाद से सदमें में आया परिवार।

बाड़मेर (barmer). राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक मां और बेटे का उनके ही घर में बने कुंड में शव तैरता हुआ मिला। हालांकि परिवार को यह पता नहीं है कि दोनों कुंड में गए कब और उनकी मौत कैसे हुई। वहीं परिजनों को किसी पर शक भी नहीं है कि दोनों मां-बेटे को किसी ने मर्डर करने के बाद इस कुंड में फेंका हो। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

कुंड में तैर रहे थे मां बेटे के शव

Latest Videos

घटना बाड़मेर जिले के बीजारड इलाके की है। जहां परिजनों को जब काफी देर तक 9 साल के मासूम मनोज और उसकी मां रेखा घर पर नहीं मिले तो उन्हें कुछ आशंका हुई तो उन्होंने कुंड की तरफ जाकर देखा। वहां का नजारा देखकर लोग हैरान हो गए वहीं महिलाओं की चीख निकल गई क्योंकि दोनों का शव घर के पास कुंड में तैरता हुआ मिला। परिवार के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

बेटे को बचाने में दोनो की जान जाने की आशंका

हालांकि इस मामले में कई पड़ोसियों का यह भी कहना है कि 9 साल का मनोज सुबह नहाने के लिए कुंड की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया था। उन्होंने आशंका जताई है कि जब वह डूबने लगा तो उसकी मां भी उसे बचाने के लिए पीछे पीछे उसमें कूदी और डूबने से उसकी भी मौत हो गई। वहीं परिवार से बातचीत के बाद अब तक की पुलिस जांच में ऐसा कोई कारण सामने नहीं आया है कि किसी से परेशान होकर दोनों मां बेटे कुंड में कूदे हो। हालांकि मृतक महिला का पति बाहर रहकर नौकरी करता है। उसने भी इसी पर शक नहीं जताया है।

घर से खेत की तरफ गए थे मां बेटे

परिवार ने बताया कि घटना में मृत मनोज और उसकी मां रेखा दोनों सुबह खेत गए थे। लेकिन जब काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो परिवार के लोगों को शक हुआ कि वह खेत पर ही रुक गए होंगे इसके बाद उन्होंने खेत पर भी दोनों के बारे में पता किया लेकिन कुछ पता नहीं चला इसके बाद उन्होंने इधर पूछा तो कुंड में जाने का पता चला तो घर के पास ही बने कुंड में ही दोनों के शव तैरते हुए मिले।

इसे भी पढ़े- हत्या कर कुएं में फेंका गया पुत्र का शव और डाली गई जलकुंभी, पड़ताल करते घर पहुंची पुलिस तो मृत मिले पिता

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह