5 साल बाद चमकी किस्मतः ऑनलाइन टीम बनाकर आखिरकार जीत लिए 1 करोड़, जीतने के बाद फोन आया तो जोड़े को नहीं हुआ यकीन

देश में इन दिनों फटाफट क्रिकेट यानि आईपीएल का 16 वां सीजन चल रहा है। इस दौरान कई एप टीम बनाकर लोगों को इनाम कमाने के ऑफर दे रही है। इसी तरह के एक मैच में राजस्थानी जोड़े की किस्मत चमकी और उनकी सेकंड रैंक आई जिसमें उन्हे 1 करोड़ रुपए जीते।

बाड़मेर (barmer news). हिंदुस्तान में इन दिनों फटाफट क्रिकेट यानी आईपीएल (IPL 2023) का 16वां सीजन चल रहा है। लोग ऑनलाइन टीम मेकर ऐप के अपनी टीम बनाकर रोज लाखों करोड़ों रुपए जीत रहे हैं। इन में अब तक राजस्थान के कई लोगों का भाग्य चमक चुका है। अब हाल ही राजस्थान के बाड़मेर जिले में रहने वाले एक जोड़े को हाल ही में इस गेमिंग के जरिए ही 1 करोड़ रुपए की राशि मिली है। जब इस राशि को देने के लिए उनके पास कंपनी वालों का फोन आया तो कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी डिटेल तक शेयर नहीं की क्योंकि उन्हें डर था कि कोई उनकी पर्सनल डिटेल का गलत फायदा नहीं उठाले। इसके बाद जब कंपनी के प्रतिनिधियों ने एक कंपनी की ऑफिशियल मेल से उन्हें मैसेज किया तो फिर उन्हें विश्वास हुआ।

पति-पत्नी साथ मिलकर बनाते है टीम

Latest Videos

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले महेंद्र सिंह भाटी की। जो पेशे से एक प्राइवेट कर्मचारी है लेकिन उन्हें माय सर्किल 11 पर टीम बनाने का काफी शौक था। साल 2018 से वह इस पर टीम मनाते आ रहे हैं। इतना ही नहीं उनकी पत्नी अनीता कंवर भी अब इस काम में परफेक्ट हो चुकी है। दोनों अपने विवेक से टीम बनाते हैं।

5 साल बाद अब जाकर चमकी जोड़े की किस्मत

हाल ही में हुए एक मैच में उन्होंने करीब 11 टीम बनाई थी। जिसमें एक टीम ने उस मैच के दौरान 2 nd रैंक हासिल की। ऐसे में कपल को एक करोड़ का प्राइस मिला। हालांकि उन्हें दिख रहा था कि वह सेकंड नंबर पर आए हैं लेकिन जब कंपनी वालों ने उन्हें कॉल किया तो कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी जानकारी नहीं दी इसके बाद कंपनी के ऑफिशियल मेल ऐड्रेस ईमेल आने पर उन्होंने अपनी बैंक जानकारी दी।

यकीन नहीं हो रहा इस तरह चमकेगी किस्मत

भाटी इस बारे में बताते हैं कि उन्हें पता नहीं था कि उनकी किस्मत एक दिन इस तरह से चमकेगी। अब उन्हें करीब 70% राशि मिलेगी। बाकी राशि टैक्स में कट जाएगी। ऐसे में उनके पास करीब 70 लाख रुपए का अमाउंट बचेगा। हालांकि अभी उन्हें डिसाइड नहीं किया है कि वह इस अमाउंट को किस काम में लेंगे लेकिन एक बात साफ है कि वह आगे भी इसी तरह टीम बनाना जारी रखेंगे चाहे फिर किस्मत उनका साथ दे या नहीं।

इसे भी पढ़े- दसवीं पास युवक की रातों-रात बदली किस्मत: 45 रुपए खर्च कर जीत लिए 2 करोड़, आप भी घर बैठे बन सकते हैं करोड़पति

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस