टोंक से बड़ी खबर: सीएम अशोक गहलोत के मंहगाई राहत शिविर से पहले अचानक लागू कर दी गई धारा 144

राजस्थान के टोंक शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है। आज यानी 24 अप्रैल से जहां सीएम अशोक गहलोत राहत पूरे राज्य में महंगाई राहत शिविर की शुरुआत करने वाले है उससे पहले ही यहां धारा 144 लगा फि गई हैं। जानिए क्या है वजह।

टोंक (tonk news). राजस्थान के टोंक जिले से खबर आ रही है। टोंक जिले के मालपुरा इलाके में मामूली विवाद के चलते माहौल इतना खराब हुआ है कि अब आज सवेरे से प्रशासन को धारा 144 लागू करनी पड़ गई है। पूरे जिले की पुलिस के साथ ही आरएएसी की बटालियन भी तैनात की गई है । कलक्टर और एसपी आज सवेरे से लोगों ने शांति बनाए रखने की अपीलें कर रहे हैं। उसके बाद भी अगर हालात काबू नहीं होते हैं तो फिर इंटरनेट बंदी की भी तैयारी की जा रही है।

मामूली विवाद के बाद हुई जमकर पत्थरबाजी

Latest Videos

दरअसल टोंक जिले के मालपुरा इलाके में रविवार शाम को शुरु हुआ बवाल अभी तक काबू नहीं हो सका है। मालपुर इलाके में बीती शाम एक कस्बे में कुछ बच्चे सड़क पर खेल रहे थे। इसी दौरान समुदाय विशेष के तीन युवा एक बाइक पर सवार होकर वहां से गुजरे। बाइक तेज गति से दौड़ा रहे थे तो वहां मौजूद लोगों ने बाइक को धीरे चलाने को कहा, कहा कि बच्चों के चोट लग सकती है। इसी बात पर हंगामा हो गया। पहले तो वे युवा वहां से चले गए और बाद में अपने साथियों को वहां ले आए और दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया। दूसरे पक्ष ने भी पहले पक्ष पर पथराव शुरु कर दिया।

पुलिस पर भी हुआ पथराव, घायल हुए पुलिसकर्मी

किसी ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करती इससे पहले ही पुलिस पर भी पथराव कर दिया गया। दो पुलिसवालों समेत दस लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को कुछ मोहल्लों से पत्थरों और ईंटों के टुकड़ों के ढेर मिले है। कलेक्टर चिन्यमी गोपाल और एसपी राजर्षि राज लोगों से अब शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। कुछ लोगों को देर रात हिरासत में लिया गया है। पुलिस को कुछ वीडियो मिले हैं इन वीडियो के आधार पर पत्थरबाजों की तलाश की जा रही है।


इसे भी पढ़े- राजस्थान के टोंक जिले में मचा बवालः बच्चों की मामूली बात पर दो पक्ष भिड़े, जमकर चले पत्थर, कई पुलिसकर्मी हुए घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस