दिल जीत लेगी राजस्थानी छोरे की कामयाबी की कहानी: गांव में पला-बढ़ा, IAS बनकर अब गुजरात की कमान

Published : Jan 22, 2023, 12:28 PM ISTUpdated : Jan 22, 2023, 12:31 PM IST

 राजस्थान के बाड़मेर में रहने वाले युवा देव चौधरी ने 3 बार फेल होने के बाद भी हार नहीं मानी और आखिरकार आईएएस बन गया। आईएएस बनने के बाद राजस्थान के इसी युवा के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात को स्वच्छ रखने की कमान है।

PREV
15

दरअसल, हम बात कर रहे हैं राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके रहने वाले देव चौधरी की। जिन्होंने चौथी बार में यूपीएससी का एग्जाम क्लियर किया। 2016 में आईएएस बने वर्तमान में उनका कैडर गुजरात है

25

देव का जन्म बाड़मेर जिले के एक छोटे से गांव में हुआ। देव की शुरुआती स्कूलिंग तो गांव में ही हो गई, लेकिन इसके बाद वह शहर आ गए। शहर में रहकर ही उन्होंने सरकारी स्कूल से 11वीं और 12वीं कक्षा 5 की।

35

स्कूल की पढ़ाई करने के देव बाद बाड़मेर में ही एक कॉलेज में एडमिशन लिया यहां उन्होंने बीएससी की इसी दौरान उन्होंने यूपीएससी क्लियर आईएएस बनने का मन बना लिया। फिर क्या 2012 से राजस्थान का यह छोरा यूपीएससी की तैयारी में लग गया। पहले ही प्रयास में प्रारंभिक परीक्षा तो पास कर ली लेकिन मेंस में निराशा ही हाथ लगी।

45

असफलता मिलने के बाद देव ने लगातार अपनी कोशिश जारी रखी 2013 में देव ने मेंस और प्रारंभिक परीक्षा दोनों पास की लेकिन फाइनल में उनका सिलेक्शन नहीं हुआ 2014 में भी इसी तरह उनका सपना टूट गया। फिर 2016 में देव ने आखिरकार अपनी चौथी कोशिश में एग्जाम पूरी तरह से पास कर लिया।

55

एक्जाम पास करने के बाद देव फिर ट्रेनिंग करने लाल बहादुर शास्त्री अकैडमी मसूरी गए। यहां ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्हें गुजरात के डर मिला पुणिराम फिलहाल देव गुजरात में सचिवालय में स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक के रूप में नौकरी कर रहे हैं।

Recommended Stories