स्थानीय लोगों का कहना है कि भैरव घाट क्षेत्र में साल 2014 , 2004 और अब 2023 में मकानों में दरारे आ रही है। उस समय दरारें बहुत छोटी थी लेकिन अब दरारें बहुत तेजी से बढ़ रही हैं। करीब 50 से ज्यादा मकानों में दरारे आ चुकी है और यह संख्या बढ़ती जा रही है।