वाह मंत्री जी...! बोर्ड परीक्षा में ज्यादा नंबर लाने वाले बच्चों को मुफ्त में करा दी हवाई जहाज की सैर
दौसा (dausa). राजस्थान के दौसा जिले से विधायक और अशोक गहलोत सरकार में मंत्री मुरारी लाल मीणा ने आज तगड़ा काम कर दिया। लोग सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। मंत्री ने अपने खर्च पर 35 लोगों को हवाई यात्रा करवा दी। देखिए कुछ झलकियां…
Sanjay Chaturvedi | Published : Jan 20, 2023 2:30 PM / Updated: Jan 20 2023, 04:29 PM IST
दौसा जिले के कई बच्चों ने इस बार बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक हासिल किए। इसके चलते जिले से दसवी और बारहवीं में टॉप करने वाले दस- दस बच्चों को चुना गया है। इसके साथ ही उनके परिवार के लोगों को शामिल किया गया है।
इन सभी को मंत्री ने जयपुर से उदयपुर घूमने के लिए भेजा है वह भी हवाई जहाज से और वह भी एकदम फ्री। घूमने के दौरान रहना, खाना भी मंत्री के खर्च पर ही है।
सरकार में कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा ने बताया कि बच्चों को पढाई के लिए प्रमोट करने के लिए ये सब कर रहे हैं। मंत्री बोले कि जीवन में शिक्षा से जरुरी कुछ नहीं, शिक्षक दिमाग बहुत कुछ कर सकता है।
आज सभी बच्चों को दौसा जिले से जयपुर में स्थित एयरपोर्ट तक बस के जरिए लेकर जाया गया। जयपुर से उदयपुर के लिए उड़ान में भेजा गया। उनके बोर्डिंग पास पहले ही मंगा लिए गए थे। शिक्षा को प्रमोट करने के लिए ये सब किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि मंत्री मुरारी लाल मीणा तीसरी बार अपने खर्च पर बच्चों को हवाई जहाज से घुमने के लिए भेज रहे हैं। बच्चे उदयपुर घुमकर कल शाम तक हवाई जहाज से ही सीधे जयपुर आएंगे।
उसके बाद जयपुर से मंत्री के खर्च पर ही दौसा जिले में अपने अपने घर जाएंगे। मंत्री जी के इस प्रयास को सोशल मीडिया पर खूब वाह वाही मिल रही है।