जयपुर. जिस बच्चे के पिता ट्रक चलाने का काम करते हो और मां पूरे दिन बैठकर मिट्टी के बर्तन बनाती हो उसके बेटे की सफलता का अंदाजा हम यहां तक लगा सकते हैं कि वह डॉक्टर या इंजीनियर बन गया हो लेकिन राजस्थान में एक ऐसा आईएएस अफसर है जिसकी संघर्ष की कहानी का आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के ही नागौर जिले के रहने वाले आईएएस पवन की। जो नागौर के सोमना गांव के रहने वाले हैं...