चोर हो या पुलिस; सबकी अवैध प्रॉपर्टी को मिट्टी में मिलाने चल पड़ा बुलडोजर, इसी रिसॉर्ट से चलती थी इस ASP की गुंडागर्दी

क्या चोर और बदमाश; पुलिस अधिकारी तक बुलडोजर की जद में है। अब राजस्थान का मामला ही लीजिए! 2 करोड़ की रिश्वत मांगने के मामले में ACB की गिरफ्त में आईं सस्पेंडेड SOG की ASP दिव्या मित्तल के उदयपुर स्थित रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलवा दिया गया है। 

Amitabh Budholiya | Published : Mar 4, 2023 3:49 AM IST / Updated: Mar 04 2023, 09:38 AM IST
16

उदयपुर. इन दिनों देशभर में यूपी के 'उमेश पाल हत्याकांड' से जुड़े बाहुबली नेता अतीक अहमद के खास गुर्गों की अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है। अधिकांश लोग इस कार्रवाई को जायज ठहरा रहे हैं। कुछ लोग इसे कानून सम्मत नहीं मानते। जो भी हो, लेकिन देश में बुलडोजर एक्शन फिर से सुर्खियों में। क्या चोर और बदमाश; पुलिस अधिकारी तक बुलडोजर की जद में है। अब राजस्थान का मामला ही लीजिए! 2 करोड़ की रिश्वत मांगने के मामले में ACB की गिरफ्त में आईं सस्पेंडेड SOG की ASP दिव्या मित्तल के उदयपुर स्थित रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलवा दिया गया है। UIT के सेक्रेट्री नितेंद्र पाल ने बताया कि यह रिसॉर्ट किसानों को मिले पट्टे पर चलाया जा रहा था। इसमें परमिशन से 3 गुना अधिक कंस्ट्रक्शन किया गया था। पढ़िए आखिर ये पुलिस अधिकारी का मामला क्या है?

26

दिव्या मित्तल पर आरोप है कि उन्होंने एक दवा व्यापारी को इसी रिसॉर्ट में बुलाकर रिश्वत के लिए धमकाया था। इस मामले की शिकायत मिलने पर राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(ACB) की जयपुर टीम ने उन्हें 2 करोड़ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया था। इसके बाद प्रशासन ने रिसॉर्ट खाली करवाने के आदेश दिए थे।

36

दिव्या मित्तल पहले से ही विवादों में रही हैं। उन्होंने अपने लिव इन पार्टनर से मंदिर में शादी की थी, हालांकि जल्द ही तलाक हो गया। इसके बाद उनके पिता विनोद मित्तल ने अपने दामाद प्रतीक के खिलाफ हरियाणा के हिसार में 2015 में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था।

46

उदयपुर का नेचर हिल पैलेस रिसॉर्ट में एक दिन की शादी का किराया ही करीब साढ़े तीन लाख रुपए बताया जाता था। लग्जरी लाइफ जीने वालीं दिव्या के इस रिसॉर्ट में करीब 50 कमरे थे। 

56

इस रिसॉर्ट को पहले दिव्या के जीजा संभालते थे। लेकिन उनके अलग होने के बाद 2022 में दिव्या ने दलाल सुमित कुमार को पार्टनर बना लिया था।

यह भी पढ़ें-Black धन-दे दनादन: नेताओं, उनके 'खास' और IAS के पास इतना पैसा कि हमारीं 7 पुश्तें भी दोनों हाथों से खर्च करें, तो भी खत्म न हो

66

आरोप है कि दिव्या मित्तल ने 11 करोड़ रुपए की नशीली दवाओं के मामले की जांच में तीन अधिकारियों के सांठ-गांठ करके तबादले करवा दिए थे। इसके बाद तीन अन्य फैक्ट्री मालिकों को भी बुलाकर धमकाया था। नशीली दवाओं की ये खेप मई 2021 में पकड़ी गई थी।

यह भी पढ़ें-ससुराल में Dark Room: 2 बच्चों की मां और 'वकील साब' की पत्नी को नहीं मालूम था कि 11 साल से बाहर की दुनिया कैसी है
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos