उदयपुर. इन दिनों देशभर में यूपी के 'उमेश पाल हत्याकांड' से जुड़े बाहुबली नेता अतीक अहमद के खास गुर्गों की अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है। अधिकांश लोग इस कार्रवाई को जायज ठहरा रहे हैं। कुछ लोग इसे कानून सम्मत नहीं मानते। जो भी हो, लेकिन देश में बुलडोजर एक्शन फिर से सुर्खियों में। क्या चोर और बदमाश; पुलिस अधिकारी तक बुलडोजर की जद में है। अब राजस्थान का मामला ही लीजिए! 2 करोड़ की रिश्वत मांगने के मामले में ACB की गिरफ्त में आईं सस्पेंडेड SOG की ASP दिव्या मित्तल के उदयपुर स्थित रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलवा दिया गया है। UIT के सेक्रेट्री नितेंद्र पाल ने बताया कि यह रिसॉर्ट किसानों को मिले पट्टे पर चलाया जा रहा था। इसमें परमिशन से 3 गुना अधिक कंस्ट्रक्शन किया गया था। पढ़िए आखिर ये पुलिस अधिकारी का मामला क्या है?