राजस्थान की इस बेटी के क्रिकेट शॉट दिला देंगे आपको क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की याद, देखिए गजब वीडियो

इंडियन क्रिकेटर सूर्या यादव की तरह छक्के मारने वाली राजस्थान के एक गांव की यह लड़की सोशल मीडिया की सनसनी बन रही। तपती रेत में बिना जूते ही सपने पूरे करने की ऐसी लगन आपको कर देगी हैरान। देखिए इस बच्ची के गजब क्रिकेटिंग शॉट का वीडियो।

Sanjay Chaturvedi | Published : Feb 14, 2023 6:30 AM IST / Updated: Feb 14 2023, 12:03 PM IST

बाड़मेर (barmer). राजस्थान में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं। कुछ समय पहले राजस्थान के ही एक गांव का रहने वाला पंद्रह साल का किशोर फिश नैट पर तेज गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते वायरल हुआ था। सीएम ने खुद उसे मिलने बुलाया और उसे जरुरी मूल भूत सुविधाएं दी गई। इसी तरह का एक और मामला अब राजस्थान के बाडमेर जिले का है। बाडमेर जिले के शिवउपखंड क्षेत्र के कानासर गांव में रहने वाली पंद्रह साल की मूमल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अभावों में जी रहे परिवार का सपना है कि एक दिन बेटी नेशनल टीम के लिए खेले और सपना पूरे करें....। आप भी मिलो मूमल से।

सात भाई बहनों में से एक है ये मूमल

दरअसल सात बहन भाईयों में शामिल मूमल कानासर गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं। पिता किसान हैं और मां परिवार संभालती है। गांव के ही रहने वाले रोशन खान क्रिकेट कोच उसे दो साल से ट्रेंड कर रहे हैं। मूमल अच्छी बल्लेबाजी करती है, घुम घुमकर क्रिकेट शॉट मारती है। हाल ही में राजस्थान में जो ग्रामीण ओलपिंक हुए थे उसमें भी मूमल अपने जिले में टॉप पर थी।

क्रिकेट कोच ने बताई इस बच्ची की ये खासियत

रोशन खान का कहना है कि सूर्या यादव की तरह बल्लेबाजी करने का शौक रखती है मूमल। खेलती ऐसा है कि अच्छे अच्छे देखते रह जाएं। गेदबाजी भी शानदार करती है। पैरों में जूते नहीं हैं, लेकिन सपने बड़े हैं। इतने बड़े कि आसमान भी छोटा पड़ जाए। मूमल कहती है कि एक दिन गांव से निकलकर देश के लिए खेलूंगी। मूमल पढ़ाई में भी अच्छी है.... बस अब जरुरत है कि सरकार के किसी जिम्मेदार अफसर की नजर में आने की जो मूमल की प्रतिभा को निखार सके और उसे गांव से बाहर लाकर देश भर में दिखा सके। मूमल का खुद का सोशल मीडिया अकाउंट भी है। इसी अकाउंट से ये वीडियो वायरल हुए हैं। दो से तीन दिन में ही लाखों बार देखे जा चुके हैं।

इसे भी पढ़े- कौन है छोटे से गांव में जन्मी ये बेटी, जो कमाती है 1.70 करोड़ रुपए, अमेरिका में दिखा रही अपना टैलेंट

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Weather Today: प्रचंड गर्मी के बीच आ गई खुशखबरी, IMD ने बताए आज कैसा रहेगा मौसम
बंद लिफाफे खोलेंगे भाजपा की हार के राज, भाषण, भीतरघात और विधायक पर फोड़ा जा रहा ठीकरा
LIVE: अरुणाचल प्रदेश में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
Gaurav Gogoi LIVE: AICC मुख्यालय में गौरव गोगोई द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
देश के लिए DRDO ने बनाई सबसे खतरनाक मिसाइल, चीन और पाकिस्तान की होगी हालत खराब