कौन है ये धनकुबेर अफसर? जयपुर में काली कमाई से तोड़े सारे रिकॉर्ड, खजाना चौंका देगा

Published : Jun 17, 2025, 11:09 AM ISTUpdated : Jun 17, 2025, 11:10 AM IST
benami property seized

सार

benami property seized : राजस्थान एसीबी ने नगर पालिका अधिकारी फतेह सिंह मीणा पर आय से 273% अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है। जयपुर सहित कई ठिकानों पर छापेमारी में बेनामी संपत्ति और निवेश का खुलासा हुआ।

benami property seized : राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एसीबी एक बार फिर सक्रिय हो गई है। "ऑपरेशन मनी मिंटिंग (MM)" के तहत एसीबी ने नगर पालिका पावटा-प्रागपुर के अधिशासी अधिकारी श्री फतेह सिंह मीणा के खिलाफ आय से 273% अधिक संपत्ति अर्जित करने का सनसनीखेज खुलासा किया है। एसीबी ने जयपुर, पावटा, शाहपुरा, कोटपुतली, थानागाजी और विराटनगर में 7 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर अहम दस्तावेज जब्त किए।

एक जगह किया 80 लाख रुपए से अधिक का निवेश

जानकारी के अनुसार, फतेह सिंह मीणा ने अपने कार्यकाल के दौरान बेनामी नामों पर जयपुर में करीब 15 बीघा भूमि और एक हाउसिंग डिवेलपमेंट में 80 लाख रुपए से अधिक का निवेश किया है। यह निवेश एक निजी कंपनी के जरिए किया गया, जिसमें उन्होंने अपने नजदीकी व्यक्तियों के नाम का उपयोग किया।

जयपुर में इन जगहों पर की गई छापेमारी

 जयपुर के सिविल लाइंस स्थित शुभ रेसीडेंसी में फ्लैट, सिर्सा रोड के पास कृषि भूमि अजीनाथ रोड, शाहपुरा में स्थित संपत्तियां, पावटा स्थित त्रिवेणी सिटी में एक मकान, संदिग्ध सहयोगियों के नाम पर खरीदी गई संपत्तियां — जैसे केलाश गुर्जर (सरदारसहल), रोहित मीणा (पुत्र फतेह सिंह), व अन्य । इन प्रॉपर्टी की कीमत कई करोड़ रुपए है। जांच में यह भी सामने आया कि मीणा ने अपने पद का दुरुपयोग कर जयपुर शहर सहित विभिन्न स्थानों पर भूमियों में निवेश किया और बेनामी लेनदेन के जरिए संपत्ति अर्जित की। एसीबी टीम ने उनके आवासों और कार्यालयों से दस्तावेजों की जब्ती शुरू कर दी है।

एसीबी की टीम आज खोलेगी और कई परतें

इस पूरे मामले की निगरानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान सिंह चौधरी द्वारा की जा रही है। कार्रवाई के बाद पूरे प्रशासनिक तंत्र में हड़कंप मच गया है। एसीबी की टीम अब दस्तावेजों की जांच के साथ पैसों के स्रोतों की भी परतें खोलने की तैयारी में है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद