New Year 2026 celebration देश के करोड़ों लोग नए साल 2026 का वेलकम करने के लिए तैयार हैं। 2025 की लास्ट नाइट 31st की पूरी रात धमाकेदार सेलिब्रेट करना चाहते हैं। वह चाहत हैं कि उनका न्यू ईय सेलिब्रेशन एकदम हटकर हो, जिसे वह पूरी साल याद रख रख सकें।
New Year Celebration के लिए बेस्ट हैं 6 सिटी, जहां रोमांटिक से शाही जश्न तक होगा
ट्रेवल पोर्टल आउटलुक ने नए साल 2026 के जश्न के लिए देश के टॉप-6 शहरों की लिस्ट बनाई है जो जिन्हें न्यू ईयर पार्टी के लिए बेस्ट बताया है। जहां विदेशी भी सैंकड़ों की संख्या में पहले ही पहुंच चुके हैं। इन सिटी में पार्टी करना हर किसी का सपना होता है, आपको भी यहां अलग ही अनुभव मिलेगा।
28
न्यू ईयर जश्न के लिए ये टॉप 6 सिटी
ट्रेवल पोर्टल आउटलुक ने नए साल 2026 के जश्न के जिन टॉप 6 शहरों को लिस्ट में शामिल किया है। जिसमें गोवा, दूसरे पर मुंबई, तीसरे पर मनाली, चौथे पर उदयपुर, 5वें पर कर्नाटक का गोकर्ण, छठे पर अरुणाचल की जीरे वैली शामिल है।
38
1. गोवा में नए साल का जश्न
गोवा, नाम सुनते ही विदेश जैसी फीलिंग आने लगती है। हर इंडियन को नए साल पर गोवा पहली पसंद रहता है। क्योंकि यहां आल नाइट बीच के किनारे पार्टी चलती है, खासकर न्य सेलिब्रिशन तो यहां एकदम फॉरेन थीम पर होता है। जिसे सिलिब्रेट करने के लिए कई बॉलीवुड स्टार भी पहुंचते हैं। ट्रेवल पोर्टल आउटलुक ने नए साल 2026 के जश्न के लिए गोवा को पहले स्थान पर रखा है। क्योंकि यहां के बोट्स, रेस्तरां और क्लब नए साल के जश्न को और भी खास बना देते हैं।
बड़े-बड़े होटल और क्लब में ग्लैमर के साथ पार्टी का एक्सपीरियंस लेना है तो आपके लिए मुंबई सबसे बेस्ट जगह होगी। क्योंकि मुंबई शहर कभी नहीं सोता और नए साल के मौके पर यहां का माहौल और नाइटलाइफ़ नए साल के जश्न में चार चांद लगाते हैं। अगर कोई कपल रोमांटिक मूड में सेलिब्रेट करना चाहते तो भी मुंबई सबसे अच्छी लोकेशन है। मुंबई की खासियत ये है कि यहां हर बजट के लिए जश्न के ऑप्शन मौजूद हैं। यहां पूरी रात जुहू बीच से लेकर मरीन ड्राइव पर पार्टी सेलिब्रेट कर सकते हैं।
58
मनाली में नए साल का जश्न
पहाड़ों की रानी कहे जाने वाली मनाली सिटी में नए साल का जश्न तो सबसे खास होता है। जहां दो दिन पहले से ही न्यू ईयर मनाने वालों का जमावड़ा लगा गया है। यहां जाकर आपको लगेका कि आप जन्नत या प्रकृति की गोद में आ गए हैं। कड़ाकाड़ाती ठंड में बर्फबारी होना नए साल के जश्न को और भी स्पेशल बना देता है। एक महीने पहले से ही मनाली के सारे होटल्ट और रेस्टोरेंट बुक हो चुके हैं।
68
उदयपुर में नए साल का शाही जश्न
झीलों की नगरी उदयपुर में नए साल का जश्न सबसे स्पेशल होता है। यहां आपको रोमाटिंक पार्टी से लेकर शाही जश्न भी एन्जॉय करने का मौका मिलता है। आप यहां की शाही हवेलियों में जब पार्टी करेंगे तो आपको लगेगा की आप किसी राजा से कम नहीं है। वहीं यहां की ऐतिहासिक किले और होटल तो पार्टी में चार चांद लगाते हैं। उदयपुर को ट्रेवल पोर्टल आउटलुक चौथे स्थान पर रखा है।
78
कर्नाटक का गोकर्ण में अनोखा जश्न
ट्रेवल पोर्टल आउटलुक ने गोकर्ण को न्यू ईयर पार्टी के लिए इंडिया की 5वीं बेस्ट जगह बताई है। जो पार्टीज के लिए एक बेहतरीन, शांत और ऑफबीट जगह है। अगर आप ट्रेकिंग और प्राकृतिक नजारों के साथ पार्टी करना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं। जो गोवा-मुंबई या अन्य शहरों से कम भीड़भाड़ वाला और सुकून भरा अनुभव देता है।
88
अरुणाचल की ज़ीरो वैली
अरुणाचल प्रदेश की ज़ीरो वैली एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो अपनी हरी-भरी पहाड़ियों, बांस के जंगलों के लिए जानी जाती है। यहां नए साल का सेलिब्रिशन एकदम हटकर होता है। लाखों की संख्या में लोग जश्न मनाने के लिए पहुंच चुके हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।