राजस्थान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: सबसे बड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के खास को पकड़ा

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के लिए काम करने वाले बदमाश को राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने जोधपुर से गिरफ्तार किया है। उसका नाम भैरु सिंह है वह मूल रूप से हनुमानगढ़ का रहने वाला है।

 

जयपुर. राजस्थान पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई की है। राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने जोधपुर ग्रामीण जिले से दो बड़े गैंगस्टर के एजेंट को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया बदमाश जोधपुर पुलिस ने पकड़ा है। उसका नाम भैरु सिंह है वह मूल रूप से हनुमानगढ़ टाउन का रहने वाला है । उसके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस और अफीम का दूध भी बरामद हुआ है।

शमशान घाट की दीवार के पास खड़ा था वो...

Latest Videos

एडीजी क्राइम दिनेश एम एन बताया कि भैरू सिंह के बारे में सूचना मिली थी वह बावड़ी आंवासा रोड के नजदीक शमशान घाट की दीवार के पास खड़ा हुआ है। उसके पास एक बैग है और वह संदिग्ध दिखाई दे रहा है। पुलिस टीम जब वहां पहुंची तो दीवार को फांदकर वह भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन ने कुछ दूरी पर जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया । उसके बैग से हथियार और नशे का सामान मिला है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के लिए करता है काम

जोधपुर पुलिस ने बताया भैरू सिंह कलेक्शन का काम करता था। वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के लिए काम करता है । उसने प्रदेश में कई लोगों से दोनों गैंगस्टर के नाम पर कलेक्शन किया है । इसके अलावा भैरू सिंह पर गंगानगर , जोधपुर , बीकानेर समेत कई जिलों में हत्या अवैध हथियार रखना , अवैध वसूली समेत कई मुकदमे दर्ज है । काफी समय से पुलिस को उसकी तलाश थी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP