राजस्थान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: सबसे बड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के खास को पकड़ा

Published : Feb 05, 2024, 06:33 PM ISTUpdated : Feb 05, 2024, 06:34 PM IST
Bhairu Singh arrested by Anti Gangster Task Force of Rajasthan Police

सार

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के लिए काम करने वाले बदमाश को राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने जोधपुर से गिरफ्तार किया है। उसका नाम भैरु सिंह है वह मूल रूप से हनुमानगढ़ का रहने वाला है। 

जयपुर. राजस्थान पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई की है। राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने जोधपुर ग्रामीण जिले से दो बड़े गैंगस्टर के एजेंट को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया बदमाश जोधपुर पुलिस ने पकड़ा है। उसका नाम भैरु सिंह है वह मूल रूप से हनुमानगढ़ टाउन का रहने वाला है । उसके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस और अफीम का दूध भी बरामद हुआ है।

शमशान घाट की दीवार के पास खड़ा था वो...

एडीजी क्राइम दिनेश एम एन बताया कि भैरू सिंह के बारे में सूचना मिली थी वह बावड़ी आंवासा रोड के नजदीक शमशान घाट की दीवार के पास खड़ा हुआ है। उसके पास एक बैग है और वह संदिग्ध दिखाई दे रहा है। पुलिस टीम जब वहां पहुंची तो दीवार को फांदकर वह भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन ने कुछ दूरी पर जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया । उसके बैग से हथियार और नशे का सामान मिला है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के लिए करता है काम

जोधपुर पुलिस ने बताया भैरू सिंह कलेक्शन का काम करता था। वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के लिए काम करता है । उसने प्रदेश में कई लोगों से दोनों गैंगस्टर के नाम पर कलेक्शन किया है । इसके अलावा भैरू सिंह पर गंगानगर , जोधपुर , बीकानेर समेत कई जिलों में हत्या अवैध हथियार रखना , अवैध वसूली समेत कई मुकदमे दर्ज है । काफी समय से पुलिस को उसकी तलाश थी।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी