राजस्थान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: सबसे बड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के खास को पकड़ा

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के लिए काम करने वाले बदमाश को राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने जोधपुर से गिरफ्तार किया है। उसका नाम भैरु सिंह है वह मूल रूप से हनुमानगढ़ का रहने वाला है।

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 5, 2024 1:03 PM IST / Updated: Feb 05 2024, 06:34 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई की है। राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने जोधपुर ग्रामीण जिले से दो बड़े गैंगस्टर के एजेंट को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया बदमाश जोधपुर पुलिस ने पकड़ा है। उसका नाम भैरु सिंह है वह मूल रूप से हनुमानगढ़ टाउन का रहने वाला है । उसके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस और अफीम का दूध भी बरामद हुआ है।

शमशान घाट की दीवार के पास खड़ा था वो...

एडीजी क्राइम दिनेश एम एन बताया कि भैरू सिंह के बारे में सूचना मिली थी वह बावड़ी आंवासा रोड के नजदीक शमशान घाट की दीवार के पास खड़ा हुआ है। उसके पास एक बैग है और वह संदिग्ध दिखाई दे रहा है। पुलिस टीम जब वहां पहुंची तो दीवार को फांदकर वह भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन ने कुछ दूरी पर जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया । उसके बैग से हथियार और नशे का सामान मिला है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के लिए करता है काम

जोधपुर पुलिस ने बताया भैरू सिंह कलेक्शन का काम करता था। वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के लिए काम करता है । उसने प्रदेश में कई लोगों से दोनों गैंगस्टर के नाम पर कलेक्शन किया है । इसके अलावा भैरू सिंह पर गंगानगर , जोधपुर , बीकानेर समेत कई जिलों में हत्या अवैध हथियार रखना , अवैध वसूली समेत कई मुकदमे दर्ज है । काफी समय से पुलिस को उसकी तलाश थी।

 

Share this article
click me!