राजस्थान में महंत की हत्या: आश्रम में मिली लाश, कौन थे यह संत जिन्हें बेरहमी से मार डाला

राजस्थान में कई महंतों और साधुयों की हत्या की जा चुकी हैं। अब फिर नागौर में एक संत को बेरहमी से मार डाला। आरोपियों ने नींद में हई उनको मौत के घाट उतार दिया।

 

नागौर. राजस्थान में एक बार फिर महंत की हत्या हुई है। इस बार नागौर जिले के मेड़ता कस्बे में रहने वाले महंत को मौत के घाट उतारा गया है । नागौर जिले की पादुकलां थाना पुलिस इस घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है । जाटावास गांव मे स्थित रघुराम आश्रम के महंत को मारा गया है। महंत छोटू पुरी के शव को राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है । अस्पताल के आसपास भीड़ जुटना शुरू हो गई है।

नींद में ही संत को मार डाला

Latest Videos

पादुकलां थाना पुलिस ने बताया कि महंत छोटू पुरी आश्रम में ही रहते थे । आश्रम में जिस कमरे में सोए थे , कल रात भी उसी कमरे में मौजूद थे। आज सवेरे जब काफी देर तक हुए बाहर नहीं आए तो उनके शिष्यों ने दरवाजा खोला । उन्हें जगाने की कोशिश की लेकिन उनकी जान जा चुकी थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने उनकी मौत पर मोहर लगा दी । प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आ रहा है कि उनकी हत्या गला दबाकर की गई है।

राजस्थान में कई महंत की हत्या की जा चुकी

उल्लेखनीय है कि पिछले डेढ़ 2 साल के दौरान राजस्थान में कई महंत की हत्या की जा चुकी है और कई महंत को इतना परेशान किया गया है कि उन्होंने सुसाइड कर लिया है । महंत छोटू पुरी की हत्या के पीछे क्या राज है यह फिलहाल पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है। महंत के परिवार से भी संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: सिर्फ एक टेक्निक और आपको छू भी नहीं पाएगा HMPV Virus
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज