कश्मीर की कली बनी राजस्थान की ये लेडी विधायक, कड़कड़ाती ठंड में राहुल गांधी से मिलने कश्मीर तक जा पहुंची

Published : Jan 25, 2023, 06:45 PM IST

कांग्रेस की महत्वाकांक्षी भारत जोड़ो यात्रा-Bharat Jodo Yatra इस समय जम्मू-कश्मीर में है। इस समय जम्मू-कश्मीर में कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है। इसके बावजूद राहुल गांधी व्हाइट टीशर्ट में ही नजर आए। वहीं राजस्थान की विधायक दिव्या मदेरणा वहां पहुंची हुई हं।

PREV
15

जयपुर. अक्सर अपने तीखे और सटीक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली राजस्थान की महिला विधायक दिव्या मदेरणा है। जोधपुर से आने वाली दिव्या मदेरणा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाल रंग की वेलवेट ड्रेस में पिक्चर्स डाली है । कश्मीर की कली के लुक में वह जम्मू-कश्मीर में है और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में एक बार फिर से कदमताल कर रही हैं। दिव्या मदेरणा का यह बिंदास लुक पसंद पसंद किया जा रहा है ।

25


भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए 2 दिन पहले कश्मीर पहुंची दिव्या मदेरणा ने राहुल गांधी के साथ करीब 5 किलोमीटर तक कदमताल की। इस दौरान राहुल गांधी और दिव्या में कई विषयों को लेकर चर्चा हुई । बता दें कि कश्मीर से पहले भी दिव्या मदेरणा भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो चुकी हैं। 

35

दिव्या मदेरणा दिल्ली और राजस्थान में राहुल गांधी के साथ कदमताल कर चुकी है। दिल्ली यात्रा के दौरान दिव्या मदेरणा ने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के साथ भी सोशल मीडिया पर डाले थे। इन पिक्चर्स के वायरल होने के बाद लोगों ने दिव्या मदेरणा और राहुल गांधी की कनेक्शन के बारे में बातचीत की थी ।
 

45


भारतीय जनता पार्टी के कई विधायकों ने तो यहां तक कह दिया था कि यह परफेक्ट जोड़ी है , लेकिन उसके बाद सोशल मीडिया पर ही दिव्या मदेरणा ने उन लोगों को जमकर खींचा था।  जिन लोगों ने राहुल गांधी और दिव्या मदेरणा को जोड़ी बताया था। दिव्या का कहना था कि राहुल उनके मेंटर हैं वे उनके जैसा बनना चाहती हैं । जो लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं वह एकदम फ्री हैं। उन्हें इसके अलावा और कोई काम नहीं है। 

55

बता दें कि दिव्या मदेरणा.... मदेरणा खानदान से है।  मदेरणा खानदान और परिवार की राजस्थान की कांग्रेस में जमकर तूती बोलती थी,  लेकिन भंवरी देवी सीडी कांड के बाद मदेरणा खानदान की साख गिरती चली गई । लेकिन अब पिछले कुछ सालों से दिव्या मदेरणा इस साख को फिर से ट्रैक पर ला रही हैं।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories