आखिर कौन हैं जेपी नड्डा की बहू, क्या करते हैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के समधी...जानिए पूरी प्रोफाइल
जयपुर (jaipur). बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपना कार्यकाल बढ़ने के बाद पहली बार सोमवार को जयपुर आए। सोमवार और आज मंगलवार को वह पार्टी के नेताओं की कई बैठकें ले रहे हैं। इन 2 दिनों के कार्यक्रम के बाद भी जानिए उनके यहां रुकने की खास वजह..
Sanjay Chaturvedi | Published : Jan 24, 2023 1:43 PM / Updated: Jan 24 2023, 02:01 PM IST
जेपी नड्डा के बड़े बेटे गिरीश नड्डा और बहू प्राची
दरअसल कार्यकाल बढ़ने के बाद राजस्थान पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जयपुर में ही रुकने की खास वजह यह है कि उनके छोटे बेटे की शादी। वह प्रदेश से अपनी दूसरी बहू भी लेकर जा रहे हैं।
जयपुर में हो रही छोटे बेटे की शादी
जेपी नड्डा के बेटे हरीश की शादी जयपुर की ही रहने वाली रिद्धि से हो रही है। शादी के कार्यक्रम 24 और 25 जनवरी को जयपुर के राज महल पैलेस होटल में होंगे। इसके बाद 26 जनवरी को पूरा परिवार अपनी बहू रिद्धि को लेकर विदा हो जाएगा।
होटल ग्रुप के मालिक है जेपी नड्डा के समधी
आपको बता दें कि जेपी नड्डा के बेटे हरीश की बहू रिद्धि जयपुर के एक बड़े होटल ग्रुप के मालिक रमाकांत शर्मा की बेटी है। जो 25 जनवरी की शाम 7:00 बजे बाद जेपी नड्डा के बेटे हरीश के साथ परिणय सूत्र में बंध जाएगी।
शादी की इनविटेशन कार्ड
राजस्थान के शाही होटल राजमहल पैलेस में बुधवार 25 जनवरी की शाम 7:00 बजे बारात का स्वागत कार्यक्रम होगा। इसके बाद 8 बजे से मुख्य कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। देर रात तक चलेगा शादी का जश्न।
नड्डा फेमिली
भले ही यह कार्यक्रम जेपी नड्डा का एक निजी कार्यक्रम हो। लेकिन इसमें भाजपा के कई नेता शामिल होंगे। इस शादी के मुख्य समारोह में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह संगठन महामंत्री चंद्रशेखर पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान वसुंधरा राज्य सहित राजस्थान के करीब 20 से ज्यादा सांसद शादी समारोह में शामिल होंगे।
बड़े बेटे की शादी की झलकियां
यह शादी होने के बाद जेपी नड्डा के दोनों बेटों का ससुराल राजस्थान में ही होगा क्योंकि इससे पहले जेपी नड्डा के बड़े बेटे गिरीश की शादी 20 साल 2020 में हनुमानगढ़ के कारोबारी अजय की बेटी प्राची से हो चुकी है।
होटल में शादी की तैयारियां
यह शादी भी पुष्कर के एक बड़े रिसोर्ट में हुई थी। वही जयपुर में होने जा रही हरीश की शादी को लेकर प्रशासन और पुलिस ने भी पुख्ता तैयारियां कर ली है।