आगरा से जयपुर की आने के दौरान बस चालक ने अचानक से कुछ सेकंड के लिए नींद की झपकी क्या ली कि बस बेकाबू होकर पलट गई। डिवाईडर से टकराने के बाद बस ऐसी पलटी कि कई यात्री दब गए। वाहन को आज तड़के क्रेन की मदद से सीधा किया गया। हादसा भुसावर थाना इलाके का बताया जा रहा है।