राहुल गांधी के साथ दिख रही ये लेडी इंस्पेक्टर चर्चा में, इतना खतरनाक कांड किया कि पहुंच गई सलाखों के पीछे

राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर नैना कंवल इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल में उन्हें अवैध हथियार के मामले में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब राहुल गांधी के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Mar 10, 2023 1:12 PM / Updated: Mar 10 2023, 06:54 PM IST
16

जयपुर. यह एक पिक्चर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल काट रही है। सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने इस पिक्चर के बाद अपने विचार रखे हैं सोशल मीडिया पर। सिर्फ तीन दिन में ही लाखों बार इस फोटो को देखा जा चुका है और लोग अपने अपने विचार लिख रहे हैं। दरअसल यह फोटो इस साल जनवरी की है और भारत जोड़ो यात्रा की है। लेकिन अब यह पिक्चर वायरल हो रही है।

26

अवैध हथियार रखने के मामले में दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
राहुल गांधी के साथ डॉग लेकर चल रही यह लड़की राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर नैना कंवल है, जिसे अभी कुछ दिन पहले ही सस्पैंड कर दिया गया है। नैना कंवल मूल रूप से हरियाणा के पानीपत की रहने वाली है और राजस्थान में हाल ही में सब इंस्पेक्टर चुनी गई थी खेल कोटे से और अब उसे दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर ले गई अवैध हथियार रखने के मामले में। 
 

36

राहुल गांधी से मिलने के बाद बाद मेरी जिंदगी बदल गई
नैना कंवल के ट्वीटर से ये फोटो अब शेयर की गई है। उसके लिखा गया है कि मेरी जिंदगी बदल गई राहुल गांधी से मिलने के बाद। जीवन में सब कुछ ठीक चल रहा था। कुश्ती में नेशनल इंटरनेशनल लेवल पर मान सम्मान मिल रहा था। पर जीवन में कुछ कमी महसूस होती थी। फिर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के संपर्क में आइ्र। तब से मेरा जीवन ही बदल गया। आज अवैध हथियार रखने के मामले में दिल्ली पुलिस की अरेस्ट में हूं। 

46

इसलिए पकडा गया नैना को 
दरअसल नैना पानीपत में एक फ्लैट में थी और अपने आगामी कुश्ती की तैयारियों में लगी हुई थी। कुछ दिन पहले सुमित नाम के एक बदमाश की तलाश में दिल्ली पुलिस उसके पास आ पहुंची। जैसे ही फ्लैट का दरवाजा बजाया तो नैना ने दरवाजा खोला। उसके हाथ में दो पिस्टल थीं। नैना ने पुलिस को देखते ही ये पिस्टल सड़क पर फेंक दीं। बाद में अवैध हथियारों के मामले में दिल्ली पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।

56

5 लाख से ज्यादा हैं नैना के फॉलोअर्स
फेसबुक पर नैना के साथ सैंकड़ों बड़ी हस्तियों के साथ फोटो हैं। उसके पांच लाख से ज्यादा फालोअर तो सोशल फेसबुक पर हैं। बाकि सोशल मीडिया पर भी लाखों समर्थक हैं। राजस्थान पुलिस ने उसे सस्पैंड कर दिया है।

66

आपको बता दें कि एसआई नैना पिछले करीब 8 साल से कुश्ती की खिलाड़ी है। जिसने अब तक करीब 4 दर्जन से ज्यादा नेशनल और स्टेट लेवल के मेडल भी हासिल किए हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos