वाह रे! अशोक गहलोत सरकार, जेल में ठूंस दिए गए रिश्तेदार और रातोंरात गायब करवा दी गईं पुलवामा शहीदों की पत्नियां

राजस्थान में पिछले कई दिनों से पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की विधवा पत्नियों का धरना जारी है। वह गहलोत सरकार से मांगे पूरी करने के लिए धरने पर हैं। वह सीएम से मिलना चाहती हैं। लेकिन मुख्यमंत्री मिलने को तैयार नहीं है।

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Mar 10, 2023 11:42 AM / Updated: Mar 10 2023, 06:57 PM IST
15

जयपुर. पुलावामा हमले में शहीद हुए राजस्थान के कई सैनिकों की  पत्नियों ने इन दिनों सीधे सीएम गहलोत से जंग का एलान कर दिया है। हांलाकि हर मोर्च पर वे विफल साबित हो रही हैं। पूरा घटनाक्रम जयपुर में जारी है। जयपुर में सीएम से मुलाकात  करने और नौकरी एवं अन्य मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन कर रही शहीदों की पत्नियों को रातों रात गायब कर दिया गया है। उनका साथ दे रहे भाजपा सांसद को देर रात तीन बजे उठाकर उनके जयपुर स्थित बंगले पर छोड़ दिया गया है और शहीदों की पत्नियों के साथ धरने पर बैठे उनके रिश्तेदार और अन्य लोगों को हवालात में ठूंस दिया गया है। 

25

रात तीन बजे गायब हुईं शहीद की पत्नियां
शहीद की पत्नियों के साथ यह सब कुछ देर रात तीन बजे से चार बजे के बीच में हुआ है। सभी को जयपुर के सेज थाने में बंद किया गया है। थानाधिकारी का कहना है कि उपर से ऑर्डर आए हैं ऐसा करने के लिए.... इसलिए ऐसा किया गया है। 
 

35

10 दिन से शहीदों की पत्नियां दर-दर भटक रहीं
दरअसल जयपुर जिले के रहने वाले तीन शहीदों की पत्नियों मंजू लांबा, सुंदरी देवी और मधुबाला मीणा के साथ पिछले करीब दस दिन से सांसद किरोड़ी लाल मीणा धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि शहीदों की पत्नियों को सरकार राहत पैकेज के अलावा और राहत दे। उनका कहना है कि उनके परिवार में उनके देवर को नौकरी दी जाए ताकि वह अपने परिवार का गुजारा कर सके। यही सबसे प्रमुख मांग है।

45

अब सांसद किरोड़ी लाल के साथ गहलोत सरकार के दर पर
जबकि इस मांगा का जवाब सीएम अशोक गहलोत ने दिया है कि ऐसा कानून नहीं है। शहीद के बेटे या बेटी को ही नौकरी दी जा सकती है। अगर वे कम उम्र के हैं तो उनको उम्र पूरी होने पर नौकरी दी जाती है और यही नियम है। अब सांसद किरोड़ी लाल का कहना है कि सरकार को ये नियम बदलना ही होगा....। 

55

सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्रियों के घरों के बाहर बैठीं
इसी बात पर सरकार और सांसद आमने सामने हैं। कई दिनों से सीएम, डिप्टी सीएम और अन्य लोगों के घरों के बाहर धरना जारी है। ऐसे में देर रात पुलिस ने एक्शन लिया है और सांसद को हिरासत में लेकर उनके घर छोड़ दिया। तीनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराने की बात सामने आ रही है और उनके परिवार के सदस्यों को हवालात में ठूंस

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos