राजस्थान के भरतपुर शहर में 10 दिनों पहले गैंगस्टर कुलदीप की हत्या करने वाले कुछ बदमाशों को पुलिस ने कुछ को अरेस्ट कर लिया है, जबकि बाकियों के लिए इनाम रखा गया। इसके बाद बचे बदमाशों को इतना डर भर गया की खुद थाने पहुंच सरेंडर कर दिया।
भरतपुर (bharatpur). करीब 10 दिन पहले राजस्थान के भरतपुर शहर से बड़ी खबर सामने आई थी। शहर के अंदर ही बीच सड़क बस में घुसकर गैंगस्टर कुलदीप जगीना की हत्या करने वाले कई हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब तक 4 हत्यारे गिरफ्तार हो चुके हैं । फरार चल रहे चार हत्यारों के ऊपर पुलिस ने 50-50 हजार रुपए का इनाम रखा था। उनमें से तीन ने सरेंडर कर दिया है। इस मामले में अब दो आरोपी फरार चल रहे हैं। उनकी तलाश पुलिस कर रही है।
भरतपुर में गैंगस्टर की हत्या करने वाले बदमाशों ने किया सरेंडर
दरअसल भरतपुर के अमोली टोल प्लाजा पर गैंगस्टर कुलदीप की हत्या कर दी गई। उसके बाद पुलिस को आरोपियों की तलाश थी। इनमें से चार आरोपी गिरफ्तार करने के बाद आज तीन आरोपी पंकज, लोकेंदर और देवेंद्र ने सरेंडर कर दिया। उन्होंने भरतपुर के डीग थाने में सरेंडर किया है। उनका कहना था कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थी। वही पुलिस का भी डर था कि कहीं पुलिस उनका एनकाउंटर ना कर दे। देवेंद्र ने बताया कि उनका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है । उनका नाम जबरन पुलिस ने लिख दिया है। अगर उनके खिलाफ कोई भी सबूत पुलिस को मिलता है तो वह हर तरह की सजा के लिए तैयार हैं ।
पुलिस एनकाउंटर के डर से थाने पहुंच कर दिया सरेंडर
भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि देवेंद्र, लोकेंद्र और पंकज पर इनाम था। उनका एक साथी रोबिन जो फरार चल रहा है उस पर भी इनाम घोषित है। उम्मीद है वह भी जल्द ही पुलिस के हाथ में आ जाएगा। एसपी ने बताया कि कुलदीप पर फायरिंग करने वाले 8 लोग चिन्हित किए गए थे । जिनमें से 4 को फायरिंग वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था और 4 अन्य फरार चल रहे थे । उन चार में से तीन ने अब सरेंडर कर दिया है। सरेंडर करने वाले देवेंद्र ने बताया कि वे लोग कुलदीप को जानते जरूर थे , लेकिन उन लोगों ने कुलदीप की हत्या नहीं की। उनका नाम उनके कुछ साथियों ने बेवजह इस मामले में लिया है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले गैंगस्टर की हत्या कर दी गई थी । 3 दिन पहले इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। फुटेज में दिख रहा था कि किस तरह से बस के अंदर जाकर कुछ बदमाशों ने लगातार फायरिंग की। इस फायरिंग में तीन सवारियों की भी गोलियां लगी थी और गैंगस्टर कुलदीप की हत्या कर दी गई थी। बस में घुसकर हत्यारों ने 15 गोलियां चलाई थी । फायरिंग के बाद सवारीयां बस की खिड़की कूदकर भाग छूटी थी।
इसे भी पढ़ें- भरतपुर में सवारियों से भरी बस में हथियार लेकर घुसे हत्यारे, VIDEO में देखें 2.30 मिनट का खौफ