सार
राजस्थान के भरतपुर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यात्रियों से भरी बस में हथियार बंद बदमाशों ने दनादन गोलियां दाग दी। फायरिंग से पैसेंजर में मची भगदड़ खिड़कियों से कूद कर बचाई जान। दहशत से भरा हुआ ढाई मिनट का सीसीटीवी फुटेज रौंगटे खडे़ कर देगा।
भरतपुर (bharatpur News). राजस्थान के भरतपुर शहर से ढाई मिनट का यह दहशत भरा वीडियो सामने आया है। कुछ हत्यारे एक सरकारी बस में हथियार लेकर घुस गए और फिर उन्होनें पंद्रह से ज्यादा गोलियां चला दीं। उसके बाद वे लोग फरार हो गए। खून ही खून फैला था बस में और एक नामी गैंगस्टर की हत्या हो चुकी थी। मामला राजस्थान को दहला देने वाला है। वीडियो गैंगस्टर कुलदीप जघीना की हत्या का है जो अब सामने आया है। इस फुटेज के आधार पर अब पुलिस फरार आरोपियों को तलाश कर रही है।
भरतपुर में सवारियों से भरी बस में बदमाशों ने चलाई गोलियां
दरअसल भरतपुर में 12 जुलाई को गैंगस्टर कुलदीप जघीना की हत्या कर दी गई थी। वह जयपुर सेंट्रल जेल से पुलिस सुरक्षा में भरतपुर के लिए जा रहा था। भरतपुर में कोर्ट में उसकी पेशी थी। इस दौरान भरतपुर में एक टोल के नजदीक बस रूकी तो पांच से छह हत्यारे बस में घुसे और उन्होनें कुलदीप पर गोलियां बरसां दी। फायरिंग में बस में बैठी कुछ सवारियों को भी छर्रे लगे, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दहशत का शॉकिंग सीसीटीवी फुटेज आया सामने
इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक चार आरोपी अरेस्ट कर लिए हैं। फरार चार पर पच्चीस पच्चीस हजार का इनाम रख छोड़ा है। आरोपियों की तलाश के लिए पांच पुलिस टीमें राजस्थान के अलावा दो अन्य स्टेट में भी भेजी गई हैं। एसपी भरतपुर मृदुल कच्छावा पूरे केस को डील कर रहे हैं।
इसलिए की गई गैंगस्टर कुलदीप की हत्या
बताया जा रहा है कि 4 सितंबर 2022 को बीजेपी नेता कृपाल की हत्या कर दी गई थी। कुलदीप और उसके पिता एवं अन्य लोगों ने कृपाल जघीना को गोलियों से भून दिया था। उसके बाद लगभग सभी आरोपी पकडे़ गए थे। उनको सेंट्रल जेल जयपुर में रखा गया था और पेशी के लिए अक्सर भरतपुर ले जाया जाता था। लेकिन इस हत्याकांड का बदला लेने के लिए अब कुलदीप की हत्या कर दी गई।
यात्रियों से भरी बस में हथियारबंद बदमाशों ने गैंगस्टर को मारी गोली…
इसे भी पढ़ें- गैंगस्टर रोहित गोदारा की बिजनेसमैन को धमकी- 2 करोड़ चाहिए...नहीं दिए तो अंजाम बुरा होगा, मैं मर्डर कर चुका हूं