राजस्थान के इस शख्स ने अमीर बनने का ऐसा IDEA लगाया कि देखकर उड़ जाएगे होश

भरतपुर शहर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अमीर बनने के लिए ऐसा तरीका अपनाया जिसे को देखकर सोच भी नहीं सकते आप। 26 एटीएम और खुद की एटीएम मशीन है इसके पास। आईडिया ऐसा कि पूछो मत।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 10, 2023 10:38 AM IST / Updated: Jul 10 2023, 04:32 PM IST

भरतपुर (bharatpur News). राजस्थान के भरतपुर में रहने वाला ये बंदा वास्तव में खास है। खास है तभी तो इसके साथ चौदह पुलिसवाले फोटो निकलवा रहे हैं एक साथ। इसने काम ही ऐसा किया। देहाती जैसा लग रहा ये शख्स खुद का एटीएम रखता है। घर बैठे लखपति हो चुका है, खुद के पास कितना पैसा है इसे खुद को भी ध्यान नहीं है। इसे भरतपुर जिले के सीकरी थाना इलाके से सीआईडी सीबी की टीम ने अरेस्ट किया है। इसके पास से फिलहाल एक एटीएम मशीन मिली है, उसे सीज कर दिया गया है। वह रूपयों से भरी हुई है। इसके अलावा इसके पास से 26 एटीएम कार्ड , नौ चैकबुक, चौदह पास बुक और जेब में रखे एक लाख 41 हजार रुपए कैश मिला है।

भरतपुर में खुद की एटीएम मशीनर चलाता हुआ पकड़ाया शख्स

इसका नाम सौराव है जिसे मोहम्म्दा गांव से पकड़ा गया है। दरअसल इसके घर में एक एटीएम मशीन लगी हुई है जिसे एक निजी बैंक ने लगाया है। सौराव ने इस मशीन को प्राइवेट कर लिया। यानि जिस दुकान में मशीन लगी है उस दुकान का शटर इसने परमानेंट बंद कर दिया। इसके अलावा मशीन में से इसने खुद ने कैश निकालना शुरू कर दिया।

घर में बैठे- बैठे साइबरों ठगों के पैसे निकाल लेता था कमीशन

दरअसल सौरावा ने भरतपुर, धौलपुर और मेवात इलाके के बड़े साइबर ठगों को अपने खाते के नंबर दे रखे हैं। उसके पास खुद के और परिवार के कई बैंक खाते हैं। इन बैंक खातों मे साइबर ठग पैसा जमा कराते हैं और उसके बाद यह पैसा एटीएम और अन्य माध्यमों से सौराव और उसके परिवार वाले निकाल लेते थे। यह पैसा कैश के रुप में ठगों तक पहुंचा दिया जाता था। इसके लिए सौराव बीस प्रतिशत कमीशन लेता था। सौराव ने जो एटीएम लगवा रखा था उसमें कंपनी के लोग कभी कभी कैश डालने आते थे। उसके बाद सौराव उस कैश को अपने काम में ले लेता था। वह इस एटीएम से पैसा निकालकर ठगों तक पहुंचाता था और फिर उनसे बीस प्रतिशत कमीशन लेता था। फिलहाल इस मशीन को भी सीज कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- साइबर ठगों ने ढूंढ लिया ठगी का नया तरीकाः ऐसी ट्रिक अपनाई की कई गरीब परिवार जाल में फंसे, जान पुलिस भी हैरान

Share this article
click me!