राजस्थान में फिल्मी अंदाज में मर्डर: घर के सामने कारोबारी के सीने पर मारी गोलियां...दनादन हुए फायर

राजस्थान में अपराध की घटनाएं सारे रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। सरेआम लूट और हत्या हो जाती है। भरतपुर से एक ऐसा ही मामला आया है, जहां बदमाशों ने एक सोने के व्यापारी को उसके घर के सामने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। घर जा रहे एक सर्राफा व्यापारी को लूटने के लिए बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। घटना में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद बदमाश उसके पास रखें दो बैग लूटकर फरार हो गए। वही सर्राफा व्यापारी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।

घर के सामने ही दनादन मारी सीने पर गोलियां

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि बयाना कस्बे के छीपी गली में रहने वाला साहिल कस्बे के जवाहर चौक में सुनार की दुकान चलाता है। जो अपने घर पर लौट रहा था। जैसे ही वह घर के सामने पहुंचा तो वहां बाइक पर आए दो बदमाशों ने उसे गोली मारी और उसके पास से दोनों बैग कर फरार हो गए।

फायरिंग की आवाज सुनकर दौड़ते हुए आया परिवार

जैसे ही साहिल के घरवालों ने फायरिंग की आवाज सुनी तो वह तुरंत बाहर आए और देखा कि साहिल वहां बेहोश पड़ा है इसके बाद साहिल को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली पुलिस नौकरी और तुरंत आरोपियों की तलाश में इलाके में नाकाबंदी भी करवाई गई।

इंसाफ नहीं हुआ तो होगा समाज का आंदोलन

फिलहाल पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज के आधार पर आरोपियों को पहचान करने का काम किया जा रहा है जल्द ही मामले का खुलासा कर देंगे। वहीं अब इस घटना के बाद कस्बे के अन्य व्यापारियों में भी गहरा आक्रोश है। जिनका कहना है कि या तो जल्द से जल्द इसका खुलासा हो वरना उनके समाज को मजबूरन आंदोलन करना होगा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।