देवर ने आखिर ऐसा क्या किया जो भाभी ने उसे मार डाला, लाश नदी में फेंक दी...

Published : Oct 29, 2023, 12:51 PM IST
Devar Bhabhi

सार

राजस्थान के भीलवाड़ा से एक कातिल भाभी का खौफनाक चेहरा सामने आया है। जहां वह इश्क में इस कदर अंधी हो गई कि उसने अपने ही देवर को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद लाश नदी में फेंक आई।

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में जब एक महिला को उसके प्रेमी से मिलने के बीच देवर रुकावट डाल रहा था तो उसे महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही देवर को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं मौत के घाट उतारने के बाद देवर के शव को नदी में फेंक दिया। अब पुलिस ने इस मामले में मृतक युवक की भाभी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

जब नदी में तैरता हुआ मिला शव

दरअसल 18 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि धुवाला गांव में बनास नदी में एक युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दे रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया जिसकी पहचान बाद में डिग्गी के रहने वाले गणेश माली के रूप में हुई। पुलिस को शरीर से कई चोट के निशान मिले। ऐसे में पुलिस को अंदेशा रहा कि कहीं ना कहीं युवक का मर्डर हुआ है।

पुलिस को ऐसे कातिल भाभी पर हुआ शक

वहीं परिवार के लोगों ने भी अंदेशा जताया कि उनके बेटे गणेश की हत्या की गई है। पुलिस ने इस मामले में परिवार के लोगों के बयान लिए तो गणेश की भाभी नौरता के बयानों पर पुलिस को शक हुआ जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारे राज उगल दिए। नौरता ने पुलिस को बताया कि उसका पड़ोस में रहने वाले युवक धनराज सिंह से अफेयर था। दोनों खेत में साथ ही मजदूरी करने के लिए जाते थे। करीब 5 महीने पहले गणेश को दोनों के अफेयर के बारे में पता चल गया ऐसे में कई बार गणेश अपनी भाभी को टोक भी चुका। इसी को लेकर दोनों ने गणेश के साथ मारपीट की और फिर जब वह बेसुध हो गया तो उसके हाथ और पैर को रस्सियों से बांधकर नदी में फेंक दिया।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज