भीलवाड़ा में चुनाव आयोग ने क्यों लगवाए दंगल फिल्म के पोस्टर, जानें क्या है खास

राजस्थान के भीलवाड़ा में चुनाव आयोग की ओर से वोटरों को जागरूक करने के लिए अनोखी पहल की गई है। जिले में कई बॉलीवुड फिल्मों के खास पोस्टर लगवाए गए हैं जो अब चर्चा का विषय बन गया है।

Yatish Srivastava | Published : Oct 28, 2023 3:44 PM IST

भीलवाड़ा। राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव होने हैं। ऐसे प्रशासन और चुनाव आयोग की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। राजनीतिक दलों के साथ प्रशासन और चुनाव आयोग भी काम में व्यस्त है। इस दौरान वोटरों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे है। इसी दिशा में चुनाव आयोग ने पहल करते हुए भीलवाड़ा जिले में कई फिल्मी पोस्टर लगवाए हैं जिसके जरिए वोटरों को मतदाम का महत्व समझाया गया है।

'वोट तो वोट है छोरा देवे या छोरी' लिखा है पोस्टर पर
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मतदान के प्रति चुनाव आयोग की ओर से लगवाए गए दंगल फिल्म के पोस्टर पर वोट के महत्व को बताया गया है। पोस्टर पर लिखा है कि 'वोट तो वोट है छोरा देवे या छोरी'। चुनाव आयोग की इस पहल ने जिले भर में इलेक्शन में वोट देने के लिए अच्छा माहौल बना दिया है।

और भी कई फिल्मी डॉयलॉग वाले पोस्टर लगे
भीलवाड़ा जिले में और भी कई फिल्मी पोस्टर चुनाव आयोग की ओर से लगवाए गए हैं। पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उरी में विक्की कौशल की तस्वीर के साथ ‘हाउ इज द जोश’  लिखा पोस्टर, एक अन्य पोस्टर एक्ट्रेस राखी की तस्वीर बनी है जिसमें लिखा है, ' आज मतदान है इसलिए मेरे करन अर्जुन आएंगे। इसके अलावा भी अन्य कई पोस्टर लगाए गए हैं।  

पढ़ें आप ने जारी की राजस्थान में उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, कई नाम चौंकाने वाले

फिल्मी पोस्टर पर मतदाताओं से वोट की अपील
चुनाव आयोग की ओर से लगवाए गए दंगल फिल्म के पोस्टर पर जिले के सभी वोटरों से मतदान जरूर करने की अपील की गई है। पोस्टर में समझाया गया है कि हर वोट कीमती होता है। महिला हो या पुरुष सभी को मतदान करने जरूर जाना चाहिए। यह उनका हक ही नहीं, जिम्मेदारी भी है।

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

दिल्ली की जनता के खिलाफ षडयंत्र रच रही है बीजेपी, आम आदमी पार्टी ने बताया क्या हैं इसके 3 कदम
Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
Lok Sabha Speaker News: उपसभापति पद नहीं मिला तो कैंडिडेट उतार सकती है इंडिया| India Alliance
'PM का चुप रहना ठीक नहीं' NEET मामले में कपिल सिब्बल ने उठाए कई सवाल, जांच को लेकर रखी बड़ी मांग
NCERT किताब से हटा बाबरी मस्जिद का जिक्र, क्या हैं बड़े बदलाव जो उठ रहे गंभीर सवाल