
भरतपुर (bharatpur news). विख्यात संत बागेश्वर धाम के देवेंद्र शास्त्री 1 जून को राजस्थान आ रहे हैं। प्रदेश के भरतपुर शहर में होने वाली 9 दिन के रामकथा में वे शामिल होंगे और लोगों के सवालों का जवाब देंगे। इस रामकथा का आयोजन उनके गुरु पदम विभूषण स्वामी श्री रामभद्राचार्य महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है। राम कथा के बारे में बताया जा रहा है कि 9 दिन चलने वाली इस आयोजन में 20 लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे। इसी हिसाब से तैयारियां की जा रही है। भरतपुर के नदबई क्षेत्र में स्थित सुभद्रा सेवा कुंज में यह आयोजन किया जा रहा है।
भरतपुर शहर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की होगी रामकथा
आयोजन समिति टैगोर शिक्षा समिति के पदाधिकारी सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि हर रोज 5:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक हर रोज शाम 5:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक राम कथा का आयोजन होगा। भगवान श्री राम के जीवन से संबंधित सभी पहलुओं को बड़े-बड़े संत अपने श्री मुख से बताएंगे और जनता को प्रभु श्रीराम के जीवन के बारे में जानने के मौका मिलेगा । सतीश चंद शर्मा ने कहा कि आयोजन की तैयारी इस तरह से की जा रही है कि करीब 20 लाख लोग यहां पहुंचेंगे।
1 जून से भरतपुर में सजेगा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार
बागेश्वर धाम के देवेंद्र शास्त्री भी 1 जून को यहां आ रहे हैं। फिलहाल 3 से 4 दिन तक लगातार रुकने का कार्यक्रम बताया गया है और इसी हिसाब से हमने तैयारी भी कर ली है। 1 जून को सवेरे 6:30 भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें हजारों महिलाएं शामिल रहेंगी। उसके बाद लगातार प्रभु श्रीराम के जीवन से संबंधित तमाम अध्याय राम कथा में सुनाई जाएंगे। 9 जून को राम के द्वारा रावण वध किया जाएगा और 10 जून को बहुत बड़े भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन में सुरक्षा बंदोबस्त और तमाम बातों का विशेष ध्यान रखा गया है। पुलिस को इसकी सूचना दी गई है और निजी स्तर पर भी सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।