सार

बिहार और छत्तीसगढ़ की पॉलिटिक्स में भूचाल मचाकर लौटे बागेश्वर धाम सरकार उर्फ धीरेंद्र शास्त्री को सोशल मीडिया पर चैलेंज किया गया था कि वे गुजरात में अपना दिव्य दरबार क्यों नहीं लगाते? इसे स्वीकार करके वे गुजरात पहुंच गए हैं।

अहमदाबाद. बिहार के बाद छत्तीसगढ़ की पॉलिटिक्स में भूचाल मचाकर लौटे बागेश्वर धाम सरकार उर्फ धीरेंद्र शास्त्री को सोशल मीडिया पर चैलेंज किया गया था कि वे गुजरात में अपना दिव्य दरबार क्यों नहीं लगाते? इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए बागेश्वर धाम 26 और 27 मई को सूरत के लिंबायत में नीलगिरी ग्राउंड पर दिव्य दरबार लगा रहे हैं। सूरत पहुंचने पर शास्त्री ने कहा कि वे पहली बार यहां आए हैं। यहां का माहौल बहुत गर्म है।

सूरत में बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार-26 और 27 मई को

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और बागेश्वर बाबा के नाम से चर्चित पंडित धीरेंद्र शास्त्री तमाम चैलेंज को स्वीकार करते हुए दो दिन गुजरात में दिव्य दरबार लगाएंगे। राजकोट के एक बैंक के सीईओ और अहमदाबाद के डॉक्टर ने उन्हें चैलेंज किया था कि वे यहां आकर चमत्कार दिखाएं। यही नहीं, सूरत के भी एक हीरा कारोबारी ने बागेश्वर धाम को चुनौती दी थी। सूरत के हीरा व्यापारी और अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ता जनक बाबरिया ने चैलेंज किया था कि अगर बागेश्वर दिव्य चमत्कार दिखाते हैं, तो वे उनके चरणों में करोड़ों के हीरे अर्पित कर देंगे। खैर सूरत में यह दिव्य दरबार शाम 5 से रात 10 बजे तक चलेगा। इसका आयोजन बागेश्वर सरकार आयोजन समिति की तरफ से किया गया है।

10 दिन गुजरात में रहेंगे बागेश्वर धाम, सनातन विरोधियों को चैलेंज

हालांकि बागेश्वर धाम 10 दिन गुजरात में रहेंगे। सूरत पहुंचने पर बागेश्वर धाम ने कहा कि भक्ति भूमि गुजरात को नम। गुजरातियों की हर जगह पहुंच है। आप लोग धन्य हैं। यहां के लोगों से जीतना बड़ा मुश्किल है। बागेश्वर धाम ने फिर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के लिए सभी को जागना होगा। 

बागेश्वर धाम ने कहा कि वे सनातन विरोधियों की चटनी बनाएंगे। धर्म विरोधियों को जब तक सुधारा नहीं जाएगा, तब तक ये काम चलता रहेगा।

इस बीच बुधवार को शास्त्री के दिव्य दरबार को लेकर गुजरात हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी। इस पर हाईकोर्ट ने तुरंत सुनवाई से मना कर दिया था। याचिका में कहा गया था कि हाईकोर्ट पुलिस का आदेश दे कि धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रमों के दौरान साम्प्रदायिक तनाव बढ़ाने वाली कोई गतिविधि न हो।

छत्तीसगढ़ में रामकथा को लेकर बागेश्वर धाम 

बागेश्वर धाम के आफिसियल फेसबुक पेज पर लिखा गया-गुजरात में आएगी राम नाम की लहर। इसमें लिखा गया कि दिव्य दरबार में बिना टोकन और बिना नंबर के लोग उनस मिल सकते हैं। इस बीच फेसबुक पेज पर बताया गया कि उनके यूट्यूब चैनल @BageshwarDhamSarkar के 52 लाख+मेंबर हो चुके हैं।

बिहार के बाद छत्तीसगढ़ में भी बाबा बागेश्वर धाम के दरबार को लेकर विवाद हुआ था। कहा गया कि बालाघाट के आदिवासी इलाके परसवाड़ा में वनवासी श्रीराम कथा का विरोध होगा। हालांकि बागेश्वर धाम ने फेसबुक पेज पर तस्वीरें शेयर करके असलियत उजागर की।

यह भी पढ़ें

मंच पर आकर बोली केरल की महिला-हमारे यहां कथा नहीं होती, बागेश्वर धाम ने हैरानी जताई-'इसका मतलब द केरला स्टोरी सच है?'

रामलला हम आएंगे-मंदिर वहीं बनाएंगे: अयोध्या के राममंदिर से जुड़ीं कुछ तारीखें रामभक्त कभी नहीं भूलेंगे, पढ़िए 12 बड़ी बातें