बेटी बोलती रही पापा मैं डैम में गिर जाऊंगी, लेकिन पिता पर Reel बनाने का भूत सवार था...

Published : Jul 07, 2025, 11:28 AM IST
bharatpur news

सार

bharatpur news : राजस्थान के भरतपुर के बरेठा बांध पर एक पिता ने रील बनाने के लिए बेटी की जान जोखिम में डाली। बच्ची के मना करने पर भी पिता ने उसे बांध की सुरक्षा दीवार लांघवाई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

bharatpur news : रील बनाने का क्रेज लोगों में इस कदर बढ़ रहा कि इसकी खातिर अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं। खासकर बारिश के दिनों में झरनों और डैम पर रील बनाना खतरे से खाली नहीं है। लेकिन लोगों को इसकी परवाह नहीं। राजस्थान के भरतपुर जिले का बरेठा बांध से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने हर किसी स्तब्ध कर दिया है। किस तरह से रील बनाने के लिए एक पिता ने अपनी ही बेटी को जान पर जोखिम ला दिया। वह मना करती रही, पापा में गिर जाऊंगी... लेकिन पिता बोले मैं कह रहा हूं बस एक वीडियो बनाना है कुछ नहीं होगा…

रील देख पिता पर नेगेटिव कमेंट कर रहे यूजर

दरअसल, उमाशंकर नाम की आईडी से सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाउनलोड किया गया है। यह वीडियो कल का ही भरतपुर का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक बच्ची को उसके माता-पिता के साथ दिखाया गया है और पिता की मदद से बच्ची सुरक्षा दीवार को लांघकर उस जगह पर बैठी है जहां पर कभी भी हादसा हो सकता है और वहां पर कोई सुरक्षा दीवार भी नहीं है । इस वीडियो पर लगातार नेगेटिव कमेंट आ रहे हैं।

भरतपुर के कलेक्टर की अपील को भी किया इग्नोर

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले ही भरतपुर जिले के कलेक्टर कमर चौधरी ने बांध और जलाशयों के आसपास के हालात देखे थे और लोगों से अपील की थी कि वह किसी भी तरह की कोई रिस्क ना लें । पिछले साल भी बारिश के सीजन में सावधानी नहीं बरतने पर कई लोगों की जान चली गई थी । सोशल मीडिया पर लोग इस माता-पिता पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

राजस्थान में हो रही झमाझम बारिश

बता दें कि राजस्थान में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। जुलाई के महीने में गिरने वाले पानी के औसत से डेढ़ सौ फीस भी ज्यादा बारिश हो चुकी है। ऐसे में राजस्थान भर के छोटे और बड़े बांध तेजी से भर रहे हैं । इन बांध और आसपास के क्षेत्र में पिकनिक मनाने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है खासतौर पर शनिवार और रविवार को यहां ज्यादा भीड़ होती है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल