राजस्थान पुलिस के लिए टेंशन वाली खबरः हरियाणा पुलिस ने नवजात बच्चे की हत्या के मामले में जांच की शुरू

Published : Feb 20, 2023, 02:21 PM ISTUpdated : Feb 20, 2023, 02:40 PM IST
infant child death

सार

राजस्थान के भरतपुर शहर की पुलिस की टेंशन बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल प्रदेश पुलिस द्वारा प्रेग्नेंट महिला के पेट में लात मारने के चलते नवजात की मौत होने का आरोप लगने के मामले में हरियाणा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इसके लिए बच्चे का पीएम कराया जाएगा।

भरतपुर (bharatpur). राजस्थान के भरतपुर जिले की पहाड़ी थाना पुलिस की टेंशन बढ़ती नजर आ रही है। पहाड़ी थाना पुलिस के खिलाफ हरियाणा के भिवानी इलाके में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पहाड़ी पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने एक गर्भवती महिला के पेट पर लात मारी जिससे उसका बच्चा पेट में ही मर गया। करीब 9 महीने की गर्भवती इस महिला के पेट से मृत बच्चा पैदा हुआ। उसे दफना दिया गया लेकिन अब बच्चे को कब्र से बाहर निकाल लिया गया है और हरियाणा पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले में हरियाणा पुलिस पर भी कुछ आरोप लगे हैं।

ये था पूरा मामला

दरअसल पहाड़ी थाना इलाके के घाट मीका गांव में रहने वाले जुनैद और नासिर की जली हुई लाश हरियाणा के भिवानी जिले में मिली थी। परिवार के लोगों का आरोप है कि जुनैद और नासिर को गौ रक्षकों ने जिंदा जला दिया। राजस्थान सरकार ने दोनों मृत परिवारों को 20-20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा कर दी, साथ ही सरकार की जो सुविधाएं हैं वह मुफ्त देने की घोषणा भी कर दी। अब इस केस में जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने रिंकू नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रिंकू से पूछताछ के बाद पुलिस चार अन्य आरोपियों की तलाश में हरियाणा में दबिश दे चुकी है।

पीड़ित परिवार के साथ पुलिस ने की मारपीट

भरतपुर पुलिस पर आरोप है कि श्रीकांत नाम के एक आरोपी की तलाश के दौरान जब पुलिस नूह इलाके में उसके परिवार के पास पहुंची तो उसकी पत्नी कमलेश से मारपीट कर दी। कमलेश करीब 9 महीने की गर्भवती थी और उसके पेट पर लात मारने के दौरान उसके बच्चे की मौत हो गई। भरतपुर पुलिस का कहना है कि जिस समय यह घटनाक्रम हुआ उस समय हरियाणा के नगीना थाना पुलिस भी उनके साथ थी। एसपी भरतपुर का कहना है कि भरतपुर पुलिस आरोपी के घर में घुसी ही नहीं,उन्हें बता दिया गया था कि श्रीकांत घर में नहीं है तो वह वापस आ रही थी। यह सारे आरोप निराधार हैं।

बच्चे की पीएम आने के बाद होगा खुलासा

इस मामले में हरियाणा पुलिस भी मौके पर मौजूद थी संभवत है हरियाणा पुलिस ने गर्भवती महिला के लात मारी है। उधर हरियाणा पुलिस पर जब आरोप लगे तो पुलिस ने अब आज 9 महीने के मृत बच्चे की लाश को वापस कब्रिस्तान से निकलवाया है। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद संभवत है भरतपुर पुलिस के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी की जाएगी। हालांकि हरियाणा पुलिस के अफसरों का कहना है कि जो भूमिका हरियाणा पुलिस के सामने आई है,उसकी भी हम जांच पड़ताल कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े- क्या पुलिस भी ऐसा करती है: उदयपुर से सामने आए वीडियो के बाद फिर कलंकित हुई राजस्थान पुलिस

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल