राजस्थान पुलिस के लिए टेंशन वाली खबरः हरियाणा पुलिस ने नवजात बच्चे की हत्या के मामले में जांच की शुरू

राजस्थान के भरतपुर शहर की पुलिस की टेंशन बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल प्रदेश पुलिस द्वारा प्रेग्नेंट महिला के पेट में लात मारने के चलते नवजात की मौत होने का आरोप लगने के मामले में हरियाणा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इसके लिए बच्चे का पीएम कराया जाएगा।

भरतपुर (bharatpur). राजस्थान के भरतपुर जिले की पहाड़ी थाना पुलिस की टेंशन बढ़ती नजर आ रही है। पहाड़ी थाना पुलिस के खिलाफ हरियाणा के भिवानी इलाके में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पहाड़ी पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने एक गर्भवती महिला के पेट पर लात मारी जिससे उसका बच्चा पेट में ही मर गया। करीब 9 महीने की गर्भवती इस महिला के पेट से मृत बच्चा पैदा हुआ। उसे दफना दिया गया लेकिन अब बच्चे को कब्र से बाहर निकाल लिया गया है और हरियाणा पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले में हरियाणा पुलिस पर भी कुछ आरोप लगे हैं।

ये था पूरा मामला

Latest Videos

दरअसल पहाड़ी थाना इलाके के घाट मीका गांव में रहने वाले जुनैद और नासिर की जली हुई लाश हरियाणा के भिवानी जिले में मिली थी। परिवार के लोगों का आरोप है कि जुनैद और नासिर को गौ रक्षकों ने जिंदा जला दिया। राजस्थान सरकार ने दोनों मृत परिवारों को 20-20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा कर दी, साथ ही सरकार की जो सुविधाएं हैं वह मुफ्त देने की घोषणा भी कर दी। अब इस केस में जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने रिंकू नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रिंकू से पूछताछ के बाद पुलिस चार अन्य आरोपियों की तलाश में हरियाणा में दबिश दे चुकी है।

पीड़ित परिवार के साथ पुलिस ने की मारपीट

भरतपुर पुलिस पर आरोप है कि श्रीकांत नाम के एक आरोपी की तलाश के दौरान जब पुलिस नूह इलाके में उसके परिवार के पास पहुंची तो उसकी पत्नी कमलेश से मारपीट कर दी। कमलेश करीब 9 महीने की गर्भवती थी और उसके पेट पर लात मारने के दौरान उसके बच्चे की मौत हो गई। भरतपुर पुलिस का कहना है कि जिस समय यह घटनाक्रम हुआ उस समय हरियाणा के नगीना थाना पुलिस भी उनके साथ थी। एसपी भरतपुर का कहना है कि भरतपुर पुलिस आरोपी के घर में घुसी ही नहीं,उन्हें बता दिया गया था कि श्रीकांत घर में नहीं है तो वह वापस आ रही थी। यह सारे आरोप निराधार हैं।

बच्चे की पीएम आने के बाद होगा खुलासा

इस मामले में हरियाणा पुलिस भी मौके पर मौजूद थी संभवत है हरियाणा पुलिस ने गर्भवती महिला के लात मारी है। उधर हरियाणा पुलिस पर जब आरोप लगे तो पुलिस ने अब आज 9 महीने के मृत बच्चे की लाश को वापस कब्रिस्तान से निकलवाया है। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद संभवत है भरतपुर पुलिस के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी की जाएगी। हालांकि हरियाणा पुलिस के अफसरों का कहना है कि जो भूमिका हरियाणा पुलिस के सामने आई है,उसकी भी हम जांच पड़ताल कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े- क्या पुलिस भी ऐसा करती है: उदयपुर से सामने आए वीडियो के बाद फिर कलंकित हुई राजस्थान पुलिस

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस