स्टेटस मे फिट नहीं हो रही थी बहू, तो सास ने सिर पर कुल्हाड़ी मार खेली खून की होली, खौफनाक है कहानी

राजस्थान के जालौर से एक शर्मनाक खबर सामने आई है। जहां ससुरालवालों ने बहू के साथ जानवरों की तरह व्यवहार किया। पति कहता था कि तू अनपढ़ है, मेरे स्टेटस में फिट नहीं बैठती ,इसलिए तुझे जाना होगा। खुद सास ने बहू के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

जालौर. राजस्थान के जालोर जिले से हैरान करने वाली खबर आई है। जालौर जिले के करडा थाना इलाके में सराडा गांव में रहने वाली कमला देवी को भीनमाल जालौर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह आईसीयू में भर्ती है और अभी पूरी तरह से पर्चा बयान देने में भी सक्षम नहीं है। उसके चेहरे पर और सिर पर कुल्हाड़ी से करीब 6 से 7 बार गंभीर वार किए गए हैं। आरोप लगाया है कि उसकी सास भगवती देवी और चाची सास शांति देवी ने उसकी हत्या करने की साजिश की। इस पूरे घटनाक्रम के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कमला देवी के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है ।

पति कांस्टेबल तो पत्नी है अनपढ़

Latest Videos

परिजनों और कमला देवी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बताया कि कमला देवी का पति सुरेंद्र कॉन्स्टेबल है । कमला अनपढ़ है । 2007 में कमला की शादी सुरेंद्र से की गई थी। उस समय सुरेंद्र कॉन्स्टेबल नहीं था लेकिन कुछ साल पहले वह कॉन्स्टेबल लग गया और उसके बाद पत्नी से नफरत करने लगा।

तू अनपढ़ है, मेरे स्टेटस में फिट नहीं बैठती...इसलिए तुझे जाना होगा

पत्नी को कहता कि तू अनपढ़ है, मेरे स्टेटस में फिट नहीं बैठती ,इसलिए तुझे जाना होगा। सुरेंद्र के साथ साथ परिवार के अन्य लोग भी कमला से नफरत करने लगे और उसे रास्ते से हटाने की कोशिश करने लगे। कुछ समय पहले कमला को पानी के टांके में डुबोकर मारने की साजिश रची गई । बाद में उसके परिजन पहुंचे और कमला को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया।

खाना बनाते वक्त बहू के सिर पर मार दी कुल्हाड़ी

अब फिर से कमला की हत्या करने की कोशिश की गई । उसके सिर पर उस समय कुल्हाड़ी मारी गई जब वह खाना बना रही थी। सिर और चेहरे पर टांके आए हैं। पुलिस ने कहा कि वह आईसीयू में भर्ती है। गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल सुरेंद्र और परिवार के अन्य लोगों से जांच पड़ताल की जा रही है । सुरेंद्र को बयान देने के लिए थाने बुलाया गया लेकिन वह बयान देने थाने नहीं आया। सुरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है ।अब उसकी गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है ।

नरक से बुरी कर दी थी पत्नी की जिंदगी

उधर कमला की हालत गंभीर बनी हुई है। कमला के परिवार ने पुलिस को कहा कि बेटी को मारने के बाद सुरेंद्र की दूसरी शादी करने वाले थे। कई बार उसे धमकाते थे और कुछ सालों से तो उसे एक समय खाना मिलता था, वह भी बुरी तरह मारपीट करने के बाद। कमला नरक से भी बुरा जीवन जी रही थी इसी उम्मीद में कि कभी पति और परिवार का प्यार मिल सकेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

 

यह भी पढ़ें-राजस्थान पुलिस के लिए टेंशन वाली खबरः हरियाणा पुलिस ने नवजात बच्चे की हत्या के मामले में जांच की शुरू

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।