
बाड़मेर (राजस्थान). पिछले कुछ दिन से राजस्थान के बाड़मेर जिले की रहने वाली 14 साल की बच्ची मूमल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में मूमल इंडियन क्रिकेट टीम के सितारे सूर्यकुमार यादव की तरह 360-degree छक्के लगाती हुई नजर आई । सोशल मीडिया पर जब उसके वीडियो चढ़ने लगे तो फैन फॉलोइंग इतनी बढ़ गई कि सचिन तेंदुलकर जैसे क्रिकेट के भगवान ने भी मुमल के पक्ष में मैसेज और ट्वीट किए।
सोनू सूद बनाएंगे दोनों बहनों का फ्यूचर
अब इन सब के बाद एक्टर सोनू सूद मुमल की मदद के लिए आगे आए हैं । सोनू सूद फाउंडेशन ने मूमल और उनकी बहन अनीशा के लिए हॉस्टल और स्कूल के साथ ही क्रिकेट ट्रेनिंग का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की है। सोनू ने ट्वीट करके लिखा है कि दोनों बहने देश का भविष्य है ,उनकी यही कोशिश रहेगी कि कोई भी हुनर बेकार नहीं जाए ।
कौन है सोशल मीडिया क्वीन मूमल
दरअसल मूमल और उसकी बड़ी बहन अनीशा बाड़मेर जिले के रहने वाले हैं । दोनों बाड़मेर के ग्रामीण इलाके में रहते हैं। अनीशा अच्छी बल्लेबाज है और अंडर-19 के कई टूर्नामेंट उसने खेले हैं और उनमें जीत भी हासिल की है । लेकिन पिछले दिनों जब उसकी छोटी बहन मूमल का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने उसे हाथों हाथ लिया। उसके लिए मदद पहुंचने लगी।
बीजेपी हो या कांग्रेस सब कर रहे उसकी मदद
नंगे पैर तपती रेत पर छक्के मारने वाली इस बच्ची के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सबसे पहले क्रिकेट किट भेजा। उसके बाद कुछ सामाजिक संस्थाएं भी मदद के लिए आगे आई । अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मूमल के परिवार से मिले। उनके बेटे वैभव गहलोत जो राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं उन्होंने भी मूमल की मदद की । उसके लिए क्रिकेट के रास्ते खोलने का वादा किया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।