क्या पुलिस भी ऐसा करती है: उदयपुर से सामने आए वीडियो के बाद फिर कलंकित हुई राजस्थान पुलिस

राजस्थान पुलिस का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बार पुलिस प्रशासन की छवि पर दाग लगा है। प्रदेश के उदयपुर से सामने आए वीडियो ने पुलिस विभाग में हलचल मचा दी है। पढ़िए पूरा मामला।

Sanjay Chaturvedi | Published : Feb 20, 2023 7:20 AM IST

उदयपुर (Udaipur).हाल ही में हरियाणा में गौ तस्करी के शक में हुए राजस्थान की 2 मुस्लिम युवकों की मौत के बाद राजस्थान पुलिस पूरे देश में सुर्खियों में है। क्योंकि राजस्थान पुलिस ने इस मामले में पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की। यहां तक की एक मृतक की गर्भवती पत्नी के पेट पर लात भी मार दी। जिससे उसका बच्चा गर्भ में ही खत्म हो गया।

एक बार फिर पुलिस का एक्शन, उन्हीं पर पड़ा भारी

अब उदयपुर से आए एक वीडियो ने राजस्थान में हलचल मचा दी है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नाकाबंदी के दौरान एक पुलिसकर्मी ट्रक ड्राइवर को पहले तो रुकने के लिए बोलता है। ट्रक ड्राइवर पुलिस के कहने पर तुरंत वहां रुक जाता है। पहले तो पुलिसकर्मी ट्रक ड्राइवर को नीचे उतरने के लिए बोलता है। लेकिन ट्रक ड्राइवर नीचे नहीं उतरता और पुलिस से बात करने लगता है। इसी दौरान वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ट्रक ड्राइवर के चांटा मार देता है। इतना ही नहीं इसके बाद वह लाठी लेकर भी उस पर मारने की कोशिश करता है।

तस्करी के शक के चलते पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को रोका

हालांकि इस वीडियो के बाद अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। लेकिन बताया जा रहा है कि वीडियो उदयपुर के बॉर्डर इलाकों का है। जहां पुलिस ने तस्करी के शक में एक ट्रक को रुकवाया था। आपको बता दें कि राजस्थान में पुलिस द्वारा इस तरह का बर्ताव करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं को लेकर जयपुर और अजमेर में पुलिस ने युवाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है।

वही कानून के जानकारों की मानें तो इस तरह की हरकत के बाद भी पुलिस महकमे में कोई बड़ी कार्यवाही नहीं होती है केवल दोषी पुलिसकर्मी को पुलिस लाइन शिफ्ट कर दिया जाता है। यहां से उसके बाद उसे वापस थानों में ही पोस्टिंग दे दी जाती है।

इसे भी पढ़े- पुलिस के WhatsApp group पर कांस्टेबल का इमोशनल लेटर वायरल-लोन रिकवरी एजेंट परेशान कर रहे, मैं घर कैसे चलाऊं?

Share this article
click me!