शादी के बाद पत्नी प्रेग्नेंट, लेकिन पति से नहीं पसंद, आखिर में सीने में मार ली गोली

राजस्थान में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सबसे ज्यादा घरेलु मामले आ रहे हैं, जिसके चलत लोग ना चाहकर भी खौफनाक कदम उठा लेते हैं। भरतपुर में भी ऐसा ही कुछ हुआ, जहां एक पति ने प्रग्नेंट पत्नी से परेशान होकर खुद को गोली मार ली।

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने खुद को सीने में गोली मार ली। युवक को उसकी पत्नी परेशान कर रही थी। इसलिए युवक ने ऐसा कदम उठाया। हालांकि गनीमत रही कि वह युवक जिंदा बच गया। जिसका अभी इलाज जारी है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

भरतपुर के उच्चैन थाना क्षेत्र की है यह घटना

Latest Videos

पूरी घटना भरतपुर के उच्चैन थाना क्षेत्र इलाके की है। सोनू नाम के युवक ने खुद को गोली मारी। दरअसल उसकी पत्नी रेखा से उसका विवाद हो गया। इसके बाद सोनू अपने कमरे में गया और परिवारवालों को कुछ देर बाद कमरे से एक धमाके की आवाज सुनाई दी। जब घर वाले कमरे में गए तो उन्होंने देखा कि लहूलुहान हालत में सोनू पड़ा है और उसके शरीर से खून निकल रहा है। घरवालों को उसके नजदीक ही पिस्टल भी पड़ी मिली।

1 साल पहले सोनू की शादी रेखा से हुई थी

पटना के तुरंत बाद परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर गए जहां उसका इलाज चल रहा है। करीब 1 साल पहले सोनू की शादी रेखा नाम की लड़की से हुई थी। शादी के बाद से ही सोनू को रेखा परेशान कर रही थी। जब सोनू उससे कोई भी बात पूछता या काम कहता तो वह सही से जवाब तक नहीं देती। यह बात सोनू ने अपनी पत्नी रेखा के पीहर में भी बताई लेकिन पीहर वालों ने भी कोई ध्यान नहीं दिया। ऐसे में आहत होकर सोनू ने यह कदम उठाया।

जंगल में मिले कारतूस लेकर आया और किया खुद को शूट

युवक की पत्नी रेखा वर्तमान में प्रेग्नेंट की है। सोनू ने पुलिस को बताया कि जिस हथियार से उसने खुद को गोली मारी है वह उसे करीब 6 महीने पहले गांव के नजदीक ही जंगल में दो कारतूस के साथ मिला था। पहले तो उसने सोचा कि पुलिस को बता दूं लेकिन पुलिस को नहीं बताया और फिर उस हथियार को अपने कमरे में लाकर रख लिया।

यह भी पढ़ें-97 साल के बुजुर्ग की आत्मा की शांति के लिए गए थे: वो मौत बनकर आया-4 लोगों को मार डाला

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News