शादी के बाद पत्नी प्रेग्नेंट, लेकिन पति से नहीं पसंद, आखिर में सीने में मार ली गोली

राजस्थान में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सबसे ज्यादा घरेलु मामले आ रहे हैं, जिसके चलत लोग ना चाहकर भी खौफनाक कदम उठा लेते हैं। भरतपुर में भी ऐसा ही कुछ हुआ, जहां एक पति ने प्रग्नेंट पत्नी से परेशान होकर खुद को गोली मार ली।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 3, 2024 4:23 AM IST

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने खुद को सीने में गोली मार ली। युवक को उसकी पत्नी परेशान कर रही थी। इसलिए युवक ने ऐसा कदम उठाया। हालांकि गनीमत रही कि वह युवक जिंदा बच गया। जिसका अभी इलाज जारी है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

भरतपुर के उच्चैन थाना क्षेत्र की है यह घटना

पूरी घटना भरतपुर के उच्चैन थाना क्षेत्र इलाके की है। सोनू नाम के युवक ने खुद को गोली मारी। दरअसल उसकी पत्नी रेखा से उसका विवाद हो गया। इसके बाद सोनू अपने कमरे में गया और परिवारवालों को कुछ देर बाद कमरे से एक धमाके की आवाज सुनाई दी। जब घर वाले कमरे में गए तो उन्होंने देखा कि लहूलुहान हालत में सोनू पड़ा है और उसके शरीर से खून निकल रहा है। घरवालों को उसके नजदीक ही पिस्टल भी पड़ी मिली।

1 साल पहले सोनू की शादी रेखा से हुई थी

पटना के तुरंत बाद परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर गए जहां उसका इलाज चल रहा है। करीब 1 साल पहले सोनू की शादी रेखा नाम की लड़की से हुई थी। शादी के बाद से ही सोनू को रेखा परेशान कर रही थी। जब सोनू उससे कोई भी बात पूछता या काम कहता तो वह सही से जवाब तक नहीं देती। यह बात सोनू ने अपनी पत्नी रेखा के पीहर में भी बताई लेकिन पीहर वालों ने भी कोई ध्यान नहीं दिया। ऐसे में आहत होकर सोनू ने यह कदम उठाया।

जंगल में मिले कारतूस लेकर आया और किया खुद को शूट

युवक की पत्नी रेखा वर्तमान में प्रेग्नेंट की है। सोनू ने पुलिस को बताया कि जिस हथियार से उसने खुद को गोली मारी है वह उसे करीब 6 महीने पहले गांव के नजदीक ही जंगल में दो कारतूस के साथ मिला था। पहले तो उसने सोचा कि पुलिस को बता दूं लेकिन पुलिस को नहीं बताया और फिर उस हथियार को अपने कमरे में लाकर रख लिया।

यह भी पढ़ें-97 साल के बुजुर्ग की आत्मा की शांति के लिए गए थे: वो मौत बनकर आया-4 लोगों को मार डाला

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Hathras Satsang Stampede : पांव छूने की होड़ में लगा लाशों का अंबार, क्या हैं हादसे के 3 बड़े कारण
Arvind Kejriwal की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने CBI से मांगा जवाब, 17 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
Hathras Stampede: गर्मी-सकरा रास्ता और मौत का नाला, कैसे लाशों से पटा हाथरस का फुलरई गांव|Satsang
बालक बुद्धि, शोले की मौसी और परजीवी, कांग्रेस की 99 सीटों पर PM Modi ने सुनाए कई किस्से
Hathras Stampede: सत्संग में भगदड़-100 से ज्यादा की मौत, मौके पर मुख्य सचिव-DGP और 2 मंत्री रवाना