
भरतपुर (bharatpur news). राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से ही आवारा मवेशियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इन मवेशियों के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और लोगों की जाने तक जा रही है। इसी तरह का मामला आज भरतपुर जिले से भी सामने आया है। भरतपुर में एक सांड ने एक रिटायर्ड टीचर की जान ले ली। टीचर अपनी वाइफ के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे । इस दौरान सांड ने पीठ में सींग गड़ा दिए और टीचर को उठाकर कई फीट ऊंचा उछाल दिया। जैसे ही वह नीचे गिरे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ घंटे के इलाज के बाद उनकी मौत हो गई। मामला बयाना थाना क्षेत्र का है।
रोज की तरह घूमने निकले थे भरतपुर के रिटायर्ड टीचर
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक मोहनलाल करीब 5 साल पहले रिटायर हो गए थे। वह बयाना क्षेत्र के भीतरवाडी गांव के रहने वाले थे। हर रोज की तरह आज सवेरे भी वे गांव के नजदीक ही अपनी पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक पर गए थे। सवेरे करीब 6:30 बजे अचानक एक सांड ने उन पर हमला कर दिया। वहां मौजूद अन्य लोगों ने सांड को भगाया और उसके बाद मोहनलाल को नजदीक ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान मोहनलाल मीणा की मौत हो गई। डॉक्टर का कहना था कि शरीर की कई पसलियां टूट गई, साथ ही सिर में भी गंभीर चोटे आई है।
आवारा साड के अटैक के चलते 20 फीट उछल कर गिरे नीचे
मोहनलाल को सांड ने करीब 20 फीट ऊंचा उछाला और वे उसके बाद नीचे आ गिरे, पीठ में भी गंभीर गांव हुए हैं और अंदरूनी अंगों को भी भारी नुकसान हुआ है। इस कारण अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। पत्नी के सामने हुई पति की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा मवेशियों के कारण लगभग हर दूसरे दिन किसी ना किसी तरह का हादसा हो रहा है, लेकिन नगर परिषद इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं करती है। कभी कबार गाय और सांड पकडे भी जाते हैं तो कुछ दिन बाद उनकी संख्या फिर से बढ़ जाती है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।