राजस्थान के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के बीच बसे गंगानगर शहर में एक बार फिर पड़ोसी देश की नापाक हरकत सामने आई है। वह ड्रोन की सहायता से बॉर्डर पर हेरोइन सप्लाई कर रहा था जिसे बीएसएफ के जवानों ने हवा में फायरिंग कर अपने कब्जे में लिया।
गंगानगर (ganganagar news). दुनिया भर के देश ड्रोन में भविष्य तलाश रहे हैं। यानि ड्रोन से डाक, खाने पीने की वस्तुंए, अन्य सामान सप्लाई कर रहे हैं और एक ये पाकिस्तान है जो बाज नहीं आता। पाकिस्तान भी ड्रोन काम में ले रहा है, लेकिन जनता की भलाई करने के लिए नहीं अपराधिक गतिविधयों के लिए। ड्रोन कैमरे से पाकिस्तान हेरोईन और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है। वह भी सीमा के पार यानि पाकिस्तान से सीधा भारत में।
गंगानगर में बीएसएफ की कार्रवाई में ड्रग और तस्कर दोनो पकड़ाए
पाकिस्तान की ओर से फिर से तस्करी का मामला सामने आया है। राजस्थान के गंगानगर जिले में पाकिस्तान से आए ड्रोन ने हेरोईन के पैकेट फेंके हैं और इन पैकेट को ले जाने के लिए तस्कर भी आ गए। लेकिन बीएसएफ ने दोनो को ही पकड़ लिया। दरअसल गंगानगर जिले के घडसाना थाना इलाके में स्थित 22एमडी गांव भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित है। इस गांव के उपर कल देर रात ड्रोन नजर आने पर बीएसएफ ने उस पर फायरिंग कर डाली। फायरिंग के दौरान ड्रोन नष्ट हो गया लेकिन उसमें से दो पैकेट नीचे गिरते दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस और बीएसएफ उनको लेने पहुंची वहां पर पहले ही चार लोग खड़े थे। उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि ये हेरोईन है और ये लोग इसे लेने आए हैं।
पाकिस्तान द्वारा ड्रोन से भेजे गए ड्रग्स की कीमत करोड़ों में
पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाई में पाकिस्तान से आए ड्रोन को अपने कब्जे में लिया जिसमें दो पैकेट में हेरोइन थे। इनका वजन किया गया तो इनका वजन करीब दो किलो था। पुलिस ने हेरोईन को जब्त कर लिया गया है। बाजार में इसकी कीमत करीब दस करोड़ रुपए है। 4 आरोपियों को पकड़ने के बाद ही पुलिस अलर्ट मोड में है और अन्य ड्रग पैडलर के होने की आशंका चलते आसपास के इलाके में सवेरे से छानबीन जारी है।
इसे भी पढ़ें- BSF ने मार गिराया ड्रग्स तस्करी में लिप्त ड्रोन, कश्मीर में अंसारुल गजवातुल हिंद के 4 आतंकवादी दबोचे गए