राजस्थान में बिपरजॉय तूफान का असर कुछ कम हुआ है। हालांकि प्रदेश के 3 शहरों में अभी भी इसका प्रभाव बताया जा रहा है। जिन जिलों से यह तूफान होकर गुजरा वहां से विचलित करने वाली खबर सामने आ रही है। जालोर से रौंगटे खड़े करने वाली खबर, चार लाशें बरामद।
जालोर (jalore News). बिपरजॉय तूफान का असर बुधवार के दिन भी राजस्थान के तीन शहरों टोंक, अलवर और धौलपुर में बताया जा रहा है। तीनों जिलों में शाम तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया जा चुका है। लेकिन इस बीच अब अन्य शहरों में तूफान का असर खत्म हो गया है और इन जिलों में अब धीरे धीरे बारिश का पानी निकल रहा है। ऐसे में अब राजस्थान के जालोर जिले से रौंगटे खड़े करने वाली खबर है। शहर में पानी निकलने के साथ ही अब लाशें निकल रही हैं। देर रात से बुधवार सुबह सवेरे तक चार लाशें तो पुलिस बरामद कर चुकी हैं। उनमें एक पूरा परिवार तक शामिल है।
जालोर में बिपरजॉय तूफान निगल गया पूरा परिवार
दरअसल राजस्थान में तूफान ने चार दिन पहले बाड़मेर जिले से प्रवेश किया था। वहां तबाही मचाने के बाद तूफान नजदीक ही जालोर, सिरोही, पाली, जैसलमेर, राजसमंद जिलों में सक्रिय हो गया। इन जिलों में भी सबसे ज्यादा नुकसान जालोर जिले में हुआ। जालोर जिले के ग्रामीण इलाकों में कई गांव के गांव पानी में डूब गए और लोगों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया गया। अब जब बारिश का पानी उतर रहा है तो लोग अपने घरों को संभाल रहे हैं। ऐसे में बिशनगढ़ थाना इलाके के मूडी गांव का मामला चौंकाने वाला है। गांव में एक खेत में दो कमरे बनाकर रहने वाले अर्जुन सिंह के लापता परिवार की लाशें मिली हैं। अर्जुन सिंह , उसकी पत्नी और बेटे की लाश मिल चुकी है। उसकी बेटी की तलाश की जा रही है।
कच्ची ईंटों का बना मकान नहीं झेल पाया बिपरजॉय का कहर
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि जिस मकान में अर्जुन सिंह रह रहा था वह कच्ची ईंटों से बना हुआ था। कच्ची ईंटों से बने मकान में प्लास्टर तक नहीं था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि तीन दिन पहले जब तूफान आया तो मकान गिर गया और उसमें रहने वाला पूरा परिवार दब गया। ऐसे में बारिश के कारण खेतों और गांवों में पानी भर गया तो किसी को इसका अंदाजा नहीं रहा। देर शाम पानी उतरने पर इसका पता चला। देर रात लाशें बाहर निकाली गई हैं। आज सवेरे तक बेटी की तलाश की जारी रही।
उधर नजदीक ही गांव के बाहर से होकर गुजरने वाली एक नदी के नजदीक मंगलवार सवेरे दो बच्चियों को देखा गया। कुछ देर के बाद दोनो बच्चियां पानी में गिर गईं। दोपहर में एक लाश बरामद कर ली गई थी। उसके बाद दूसरी बच्ची का शव आज सवेरे जब नदी का वेग कम हुआ तो बबूल की झाड़ियों में फंसा हुआ उसका शव बरामद किया गया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
इसे भी पढ़ें- राजस्थान मे कुदरत के कहर की सबसे दर्दनाक तस्वीर, जिसे देवदूत समझ शरण ली, उसी से आ गई मौत