मेवात से शॉकिंग खबर: 25 लाख की लग्जरी कार में 700 किलो की गाय को ले गए स्मगलर

राजस्थान के भरतपुर से गौ तस्करी का शॉकिंग वीडियो सामने आया है। जहां स्मगलर 25 लाख की गाड़ी में 700 किलो की गाय को ले जाते दिखे। यह घटना भरतपुर जिले में एक पॉश कॉलोनी राजेन्द्र नगर की है।

भरतपुर. मेवात और गौ तस्करी.... ये शब्द आने कई बार पढ़े और सुने होंगे। दरअसल मेवात इलाका राजस्थान और हरियाणा राज्यों में है और दोनो राज्यों का ये इलाका सटा हुआ। हर तरह की ठगी फिर चाहे वह साइबर ठगी हो या फिर अन्य किसी तरह की ठगी हो......। यहां के बहुत से परिवार इस काम में लिप्त हैं। बहुत से परिवार गौ तस्करी में भी लिप्त हैं और महंगी महंगी गाड़ियों में गाायों को डालकर ले जाते हैं। अधिकतर वे गाड़ियां भी चोरी की होती हैं।

मेवात से सामने आया गायों की स्मगलिंग का लाइव वीडियो

Latest Videos

इस बार पहली दफा इस तरह का वीडियो सामने आया है जिसमें गायों की तस्करी साफ दिखाई दे रही है। तस्करी के दौरान तस्करों को पता भी लग गया कि वे सीसीटीवी कैमरे की नजर में आ गए, कुछ देर के लिए वे डरे भी, लेकिन बाद में गाय को भगा ले गए। आगे जाकर उन्होनें गाय को गाड़ी में डाल लिया और फिर गाड़ी दौड़ा ले गए।

25 लाख की गाड़ी में 700 किलो की गाय को ले गए स्मगलर

दरअसल, भरतपुर जिले में स्थित एक पॉश कॉलोनी जिसका नाम राजेन्द्र नगर है। वहां पर रविवार देर रात एक स्कोर्पियो आकर रुकी। उसमें से पांच छह तस्कर निकले। उन्होनें आसपास का मुआयना किया और उसके बाद एक गाय को टारगेट किया। करीब छह सौ से सात सौ किलो की इस गाय को उन्होनें रस्सी से बांधा और उसके बाद अपने साथ भगाकर ले गए। पुलिस ने बताया कि आगे जाकर उन्होनें गाय को स्कोर्पियो के पिछले हिस्से में डाल लिया और गाड़ी दौड़ा ले गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इन फुटेज में वे गाय ले जाते और भगाते दिख रहे हैं। पुलिस अब उनको तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें-कत्ल...डॉक्टर और बाबा बाघेश्वर: कथा सुनने से पहले किया मर्डर, लौटकर लाश लगाई ठिकाने

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट