
भरतपुर. मेवात और गौ तस्करी.... ये शब्द आने कई बार पढ़े और सुने होंगे। दरअसल मेवात इलाका राजस्थान और हरियाणा राज्यों में है और दोनो राज्यों का ये इलाका सटा हुआ। हर तरह की ठगी फिर चाहे वह साइबर ठगी हो या फिर अन्य किसी तरह की ठगी हो......। यहां के बहुत से परिवार इस काम में लिप्त हैं। बहुत से परिवार गौ तस्करी में भी लिप्त हैं और महंगी महंगी गाड़ियों में गाायों को डालकर ले जाते हैं। अधिकतर वे गाड़ियां भी चोरी की होती हैं।
मेवात से सामने आया गायों की स्मगलिंग का लाइव वीडियो
इस बार पहली दफा इस तरह का वीडियो सामने आया है जिसमें गायों की तस्करी साफ दिखाई दे रही है। तस्करी के दौरान तस्करों को पता भी लग गया कि वे सीसीटीवी कैमरे की नजर में आ गए, कुछ देर के लिए वे डरे भी, लेकिन बाद में गाय को भगा ले गए। आगे जाकर उन्होनें गाय को गाड़ी में डाल लिया और फिर गाड़ी दौड़ा ले गए।
25 लाख की गाड़ी में 700 किलो की गाय को ले गए स्मगलर
दरअसल, भरतपुर जिले में स्थित एक पॉश कॉलोनी जिसका नाम राजेन्द्र नगर है। वहां पर रविवार देर रात एक स्कोर्पियो आकर रुकी। उसमें से पांच छह तस्कर निकले। उन्होनें आसपास का मुआयना किया और उसके बाद एक गाय को टारगेट किया। करीब छह सौ से सात सौ किलो की इस गाय को उन्होनें रस्सी से बांधा और उसके बाद अपने साथ भगाकर ले गए। पुलिस ने बताया कि आगे जाकर उन्होनें गाय को स्कोर्पियो के पिछले हिस्से में डाल लिया और गाड़ी दौड़ा ले गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इन फुटेज में वे गाय ले जाते और भगाते दिख रहे हैं। पुलिस अब उनको तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें-कत्ल...डॉक्टर और बाबा बाघेश्वर: कथा सुनने से पहले किया मर्डर, लौटकर लाश लगाई ठिकाने
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।