आरपीएल के फाइनल इवेंट में लगेगा पंजाबी तड़का, सिंगर मीका सिंह और सोनम बाजवा मचाएंगे धमाल

Published : Sep 11, 2023, 12:57 PM IST
sonam bajwa mika singh to perform together

सार

राजधानी जयपुर में आज राजस्थान प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में पंजाबी सिंगर मीका सिंह और सोनम बाजवा भी धमाल मचाएंगे। आरपीएल के फाइनल इवेंट में दोनों का धमाकेदार परफॉर्मेंस होगा। 

जयपुर। राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान प्रीमियर लीग में आज जयपुर इंडियन और जोधपुर सनराइजर्स टीम के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। शाम को शुरू होने वाले इस मुकाबले को लेकर जयपुर राइट्स में खासा उत्साह है। मैच के पास फ्री में दिए जा रहे हैं। इससे यहां पर बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ने की संभावना भी जताई जा रही है।

पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा और मिक्का
वहीं आज का फाइनल मैच इसलिए भी और खास होने वाला है क्योंकि इसमें पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा और बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह भी परफॉर्म करने वाले हैं। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में यूनाइटेड ग्रुप का लाइव डांस भी देखने को मिलेगा। ऐसे में क्रिकेट के रोमांच के साथ म्यूजिक का तड़का भी लगेगा जो लोगों के उत्साह को दोगुना कर देगा। 

पढ़ें कौन हैं नेपाल क्रिकेट के 'कबीर खान', 8 महीने में बदल दी टीम की किस्मत

कार्यक्रम में एंकर करिश्मा कोटक भी
कार्यक्रम शाम 6:30 बजे से शुरू होगा। इसमें एंकर करिश्मा कोटक भी रहेंगी। आपको बता दें कि इससे पहले इस लीग के ज्यादातर मैच जोधपुर और जयपुर में ही हुए हैं। यहां क्वालीफायर मैच में जयपुर ने जोधपुर को जबकि जोधपुर ने उदयपुर को हराकर फाइनल के लिए अपनी जगह बनाई थी। ऐस में आज होने वाला मुकाबला भी रोमांच से भरपूर होगा।

पढ़ें Asia Cup 2023, Ind vs Pak: रिजर्व डे में भी नहीं हो पाया भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबला, तो क्या होगा एशिया कप का हाल- जानें

आरपीएल का आयोजन राजस्थान सरकार करा रही
इस राजस्थान प्रीमियर लीग का आयोजन राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन यानी सरकार की ओर से करवाया जा रहा है। ऐसे में राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सीएम अशोक गहलोत कहीं ना कहीं ऐसे आयोजन के जरिए अपने बेटे वैभव गहलोत को पॉलिटिक्स में आगे लाना चाहते हैं। वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट एसोसिशन के अध्यक्ष हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी