विधायक अमीन खान का अटपटा बयान, कहा- मेरे अलावा कोई और मुस्लिम यहां से जीत जाए तो 1 लाख रुपये दूंगा

राजस्थान में विधायकों को टिकट कटने का डर सताने लगा है। ऐसे में बाड़मेर की शिव विधानसभा विधायक अमीन खान ने अजीबो गरीब बयान देते हुए जीत का दावा किया है।

बाड़मेर। राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। एक महीने के अंदर प्रदेश में आचार संहिता भी लगने वाली है। इसके बाद मौजूदा सरकार का कार्यकाल भी खत्म हो जाएगा। ऐसे में राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। एक तरफ उनके केंद्रीय नेता राजस्थान में दौरा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके खुद के विधायक और मंत्री भी अपने इलाकों में प्रचार कर रहे हैं।

विधायक अमीन खान का अटपटा बयान
ऐसे में जब विधायक या नेता जनता के बीच जाएंगे तो विवाद होना या फिर राजनीतिक बयानबाजी भी होगी। ऐसा ही एक अटपटा बयान आया है राजस्थान के बाड़मेर जिले से। यहां की शिव विधानसभा सीट से विधायक अमीन खान ने कहा है कि यदि मेरे अलावा और कोई मुसलमान यहां से जीतता है तो उसे एक लाख रुपए दूंगा।

Latest Videos

पढ़ें. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सीएम गहलोत को घेरा, कहा- पेपर लीक मामले में बाहरी एजेंसियों से क्यों नहीं कराई जांच

विधायकन ने जीत का किया दावा
अमीन खान ने यह भी दावा किया है कि मैं जीतूंगा तो है ही लेकिन जो मेरे सामने चुनाव लड़ेगा वह 60 हजार वोटों से हारेगा। बता दें कि इस सीट से वर्तमान में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फतेह खान और पूर्व मंत्री अब्दुल हादी की पुत्रवधू शम्मा बानो भी दावेदारी कर रही हैं। ऐसे में अमीन खान के इस बयान की सियासी हलकों में चर्चा तेज हो गई है।

पढ़ें. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रंधावा के बिगड़े बोल, कहा-मां अच्छे संस्कार नहीं देती तो बेटा पीएम जैसा बन जाता है…

अमीन खान ने कहा कि जब कांग्रेस के सीडब्ल्यूसी सदस्य और बाड़मेर प्रभारी यहां पर आए तो मैंने उनसे कहा था कि या तो मुझे या फिर मेरे बेटे को टिकट दे दो। अमीन खान वर्तमान में करीब 82 साल के हैं। इसके अलावा बाड़मेर की इसी सीट से दो अन्य दावेदार भी एकदम मजबूत है ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार अमीन खान का टिकट कट सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम