प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- राजस्थान में भाजपा आ गई तो इलाज, राशन कुछ मुफ्त नहीं मिलेगा

राजस्थान में इलेक्शन के करीब आते ही कांग्रेस नेताओं ने कमर कस ली है। टोंक जिले में आज प्रियंका गांधी ने सभा कर जनता को साधने का प्रय़ास किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और भाजपा सरकार पर हमला किया।  

टोंक। राजस्थान में अब चुनाव को लेकर भाजपा के साथ ही कांग्रेस के भी बड़े नेताओं ने जनता को साधने के दौरे शुरू कर दिए हैं। आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जिले के निवाई में झिलाय में दौरा किया और भाजपा पर निशाना साधते हुए जनता को सोच समझकर वोट देने  के लिए कहा।

राजस्थान में अपनी पहली चुनावी सभा करने आई प्रियंका गांधी ने कहा कि राजस्थान में 5 साल कांग्रेस सरकार ने जनता की सेवा की। जनता को तमाम योजनाओं का लाभ दिया और फिर से वैसी ही सरकार प्रदेश में लानी है। गहलोत सरकार की जनहित योजनाएं जिसका आम जनता लाभ ले रही है सभी भाजपा सरकार के आते ही बंद करा दी जाएंगी। फिर इलाज से लेकर मुफ्त राशन तक कुछ फ्री नहीं रह जाएगा। ऐसे में सोच समझकर ही वोट देना।

Latest Videos

पढ़ें सीएम गहलोत को अपने ही प्रदेश में नहीं मिली हेलीकॉप्टर से सफर की परमीशन, जानें क्यों

पीएम मोदी पर लगाए आरोप
निवाई विधानसभा क्षेत्र में प्रियंका ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि सत्ता में आते ही ये लोग जनता को भूल जाते हैं। वह भूल जाते हैं कि उनको सत्ता में लेकर कौन आया है। वे जनता की नहीे अपने उद्योग पति दोस्तों की मदद में जुट जाते हैं। लोग महंगाई से परेशान रहते हैं और वह विदेश जाकर अपने उद्योग पति दोस्तों के लिए बिजनेस डील साइन करवाकर आते हैं। पीएम मोदी भूल जाते हैं उन्होंने देश को नहीं देश ने उन्हें बनाया है।

महंगाई के नाम पर चुप्पी साध लेते हैं
प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई चरम है लेकिन सरकार को इसकी चिंता नहीं है। गैस सिलेंडर 1000 रुपए से ऊपर का मिल रहा है, ऐसे में गरीब आदमी कहां से उसे खरीद पाएगा। महंगाई के सवाल पर सरकार चुप्पी साध लेती है। राजस्थान सरकार जनता को फ्री मोबाइल दे रही, फ्री इलाज, राशन और कई सुविधाएं दे रही है। सरकार यह इसलिए दे रही है कि क्योंकि ये सुविधाएं प्राप्त करना आपका हक है।

पढ़ें  सीएम गहलोत ने ऐसा क्या कह दिया कि शिक्षक हो गए नाराज, चुनाव पर पड़ सकता है असर

सीएम गहलोत ने अमित शाह पर साधा निशाना
सभा में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार ने हर क्षेत्र में फैसले लेने में कमी नहीं छोड़ी। जो घोषणाएं बजट में की थीं, उन सबको लागू कर दिया है। माहौल यही है कि सरकार रिपीट होगी। सीएम बोले किमनरेगा ने पीएम की बोलती बंद कर दी। सीएम ने कहा मैं पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि वे गांधी परिवार से क्यों डरते हैं? उनको बार-बार गांधी परिवार का नाम लेने की जरूरत क्यों पड़ती है ? गांधी परिवार ने देश लिए कुर्बानियां दी हैं। जनता सब समझती है।

रंधावा बोले हम अंग्रेजों से नहीं डरे तो इनसे क्या डरेंगे
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं 70 साल में क्या हुआ ? जबकि आजादी के वक्त जन्म भी नहीं हुआ था। कांग्रेस सरकार जब अंग्रेजों से नहीं डरी तो इनसे क्या डरेगी। हम सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी से डरने वाले नहीं हैं। हम डरेंगे नहीं, हम लड़ेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live