सार
राजस्थान के मुख्यमंत्री को उदयपुर से सीकर जाने के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली। जी 20 सम्मेलन के कारण केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान में हेलीकॉप्टर उड़ान पर रोक लगा दी। ऐसे में उनका सीकर दौरा रद्द हो गया।
सीकर। राजस्थान में सीकर जिले के सांगलिया कस्बे में आज धार्मिक आयोजन होना था जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी शामिल होना था। सीएम के आने की खबर के चलते काफी संख्य में भीड़ और कार्यकर्ता भी जुटे हुए थे। सीएम गहलोत भी सीकर दौरे की तैयारी कर रहे थे लेकिन उनको यह प्लान कैंसिल करना पड़ गया।
उदयपुर से सीकर जाना था हेलीकॉप्टर से
ऐसा इसलिए क्योंकि सीएम गहलोत को हेलीकॉप्टर उड़ाने की परमीशन नहीं मिली। उनको उदयपुर जिले से हेलीकॉप्टर से सीकर आना था, लेकिन गृह मंत्रालय की ओर से उन्हें यह अनुमति नहीं गई। इस कारण उनको अपना दौरा रद्द करना पड़ गया। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दी।
पढ़ें Welcome To Bharat: G-20 में भाग लेने अब तक कौन-कौन VVIP दिल्ली पहुंचे
G-20 आयोजन के कारण हेलीकॉप्टर उड़ाने की अनुमति नहीं
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा कि जी-20 आयोजनों के कारण केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हेलीकॉप्टर उड़ान की परमीशन नहीं दी। इस कारण में सीकर जिले में नहीं पहुंच सके। वहां सांगलिया कस्बे में उन्हें खींवादास जी महाराज की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना था। सांगलिया पीठ के पीठाधीश्वर ओम दास जी महाराज से इस बारे में फोन पर बातचीत की गई और उन्हें यह भरोसा दिलाया गया कि कुछ समय के बाद वे सांगलिया धाम में दर्शन करने जरूर आएंगे।
पढ़ें काउंटर ड्रोन सिस्टम से कोने-कोने तक पहरेदारी, G20 समिट की सुरक्षा में लगी खास टेक्नोलॉजी
तीन दिन दिल्ली में G-20 सम्मेलन
तीन दिन तक दिल्ली में G-20 सम्मेलन किया जा रहा है । इसमें कई देशों के पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। ऐसे में दिल्ली और आसपास के राज्यों में सुरक्षा कारणों के चलते कई रिस्ट्रिक्शंस दिए गए हैं। इन्हीं बदलाव के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को केंद्रीय गृह मंत्रालय से एयरक्राफ्ट उड़ने की परमिशन नहीं मिली। इस कारण गहलोत ने सीकर में होने वाले आयोजन में शामिल होने का कार्यक्रम रद्द कर दिया।